सुंदरनगर पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी: सलापड में नाके के दौरान युवक से पकड़ी 408 ग्राम चरस, मामला दर्ज

104
Quiz banner
Advertisement

 

हिमाचल के जिला मंडी के अंतर्गत सुंदरनगर पुलिस की नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में पुलिस ने चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलापड़ के पास 20 साल एक युवक से 408 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पानीपत के युवक का सोनीपत में मर्डर: रसलापुर से गाड़ी बुकिंग पर झज्जर के लिए गया, बदमाशों ने लूटपाट कर मारी गोली

हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है युवक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सलापड़ में फायर स्टेशन के पास आने जाने वाले वाहनों की जांच के लिए नाका लगाया था। इस दौरान जब पंजाब रोडवेज की बस नंबर PB 65-AT-4062 को जांच के लिए रोका गया तो उसमें सवार रोहित सोनीपत के कब्जे से 408 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने युवक के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.
अमेजॉन पर ऑर्डर लगाकर ठगी करने वाले पकड़े: सामान बदलकर लगाते थे चूना, पानीपत से डिलीवरी बॉय समेत 2 गिरफ्तार

.

Advertisement