सिविल सर्जन  ने मेडिकल स्टाफ व पैरामेडिकल स्टाफ के अधिकारियों की ली बैठक 

एस• के • मित्तल      

जींद,       स्थानीय नागरिक हस्पताल में जिला की सभी सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक एवं वरिष्ठ चिकित्सक तथा संबंधित स्टाफ के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई। इस बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ मंजू कादियान ने की। शुक्रवार को हुई इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन  ने सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों/संस्था इंचार्ज एनसीडी क्लीनिक (गैर संचारी रोग) में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर गाईडलाईन के अनुसार कार्य करवाने बारे निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिला में संचालित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले 30 वर्ष आयु  से उपर के मरीजों की स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रैशर, शूगर / डायबिटीज, साल में एक बार अवश्य की जाए। सिविल सर्जन  ने सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों / संस्था इंचार्ज व स्टाफ नर्स को अपना रिकॉर्ड मैनटेन तथा पोर्टल पर रिपोर्ट अपडेट करने बारे भी कहा।
उप- सिविल सर्जन (एनसीडी) डॉ० रमेश पांचाल ने सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों / संस्था इंचार्ज को बताया कि जिस संस्था में भी गैर संचारी रोग क्लीनिक हैं वहां पर आने वाले सभी 30 वर्ष आयु से उपर के मरीजों की स्वास्थ्य जांच, जैसे कि ब्लड प्रैशर, शूगर / डायबिटीज, कैंसर से संबंधित जांच पूरी करवाएं तथा संस्था में सभी एनसीडी मरीजों की जांच संबंधी रिकार्ड मैनटेन रखें। कैंसर से संबंधित मरीजों को उच्च स्वास्थ्य केन्द्र पर भिजवाना सुनिश्चित करें।  हरियाणा सरकार की कैंसर संबंधी योजना के तहत आपके स्वास्थ्य केन्द्र के अधीन जो भी स्टेज 3 या 4 के कैंसर मरीज आते हैं, उनकी सूची वैरिफाई करके जिला मुख्यालय को भेजें ताकि मरीजों को लाभ मिल सके। हरियाणा सरकार द्वारा कैंसर मरीजों तथा एक सहायक के लिए निशुल्क बस पास की सुविधा उपलब्ध है। अतः सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क कैंसर बस पास की सुविधा हेतु जिला नागरिक हस्पताल  के पुरानी बिल्डिंग में स्थित एनसीडी सैल कार्यालय में संपर्क करें। डॉ० रमेश पांचाल ने बताया कि जो भी रिपोर्ट आप द्वारा भेजी जाती है उसे वैरिफाई करके जिला मुख्यालय पर भेजें। संस्था के आसपास एनसीडी संबंधित जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा मुख्य चार गैर संचारी रोग, जैसे कि हायपरटेंशन, शूगर / डायबिटीज, स्ट्रोक तथा कैंसर के बारे में ज्यादा से ज्यादा आमजन को जागरूक करें। उप-सिविल सर्जन ने सभी स्टाफ नर्स को बताया कि आप द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र पर  पहुंचने वाली सभी 30 वर्ष आयु से उपर महिला मरीजों की वाया से संबंधित जांच की जाए , इसके अलावा सभी 30 वर्ष आयु वर्ग से उपर के मरीजों की ब्लड प्रैशर, शूगर / डायबिटीज, ओरल स्क्रीनिंग, कद, वजन तथा कैंसर स्क्रीनिंग करके विशेषज्ञ के पास रैफर करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम संबंधी रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करें तथा नियमित रूप से दैनिक रिपोर्ट रजिस्टर मैनटेन करें। एनसीडी क्लीनिक के बाहर कार्यक्रम जागरूकता संबंधी प्रचार एवं प्रसार सामग्री चस्पा करें ताकि आमजन को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके। क्लीनिक में आने वाले वरिष्ठ नागरिकों का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें प्राथमिकता देते हुए उनके स्वास्थ्य की जांच की जाए।
इस अवसर पर सभी संस्था इंचार्ज / वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी उप सिविल सर्जन डॉ० पालेराम, डॉ० रघबीर सिंह पूनिया, डॉ० अरूण चालिया, डॉ० सन्दीप लौहान, एन०सी०डी० कोर्डिनेटर डॉ० संजीत, डाटा एन्ट्री आपरेटर प्रदीप तथा सभी एनसीडी कार्यक्रम स्टाफ नर्स उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!