सिरसा में डबल मर्डर का आरोपी जग्गा गिरफ्तार: पुलिस ने राजस्थान के भद्रकाली से पकड़ा; कालांवाली में 2 लोगों को मारी भी गोलियां

 

 

एसपी अर्पित जैन जानकारी देते हुए

हरियाणा में सिरसा के कालांवाली में डबल मर्डर के मुख्य आरोपी गैंगस्टर जग्गा और उसके साथी मिंदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को राजस्थान बॉर्डर के भद्रकाली क्षेत्र से पकड़ा है। इनके कब्जे से 4 अवैध हथियार बरामद हुए हैं। जग्गा के खिलाफ 17 मुकदमे दर्ज है।

रणजी ट्रॉफी लाइव स्कोर अपडेट: रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र का नेतृत्व करने के लिए लौटे

SP अर्पित जैन ने बताया कि गैंगस्टर जग्गा ने अपने साथियों के साथ मिलकर 16 जनवरी को कालांवाली में रंजिश के चलते दीपक और बीरेंद्र की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। डबल मर्डर के बाद उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन पूछताछ में जग्गा ने इंस्टाग्राम चलाने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि उसका कोई अकाउंट नहीं है।

अभी तक मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इसमें 6 लोग वो है जो कि हत्याकांड में शामिल थे। दो गाड़ियों की बरामदगी हो चुकी है।

कैथल में पूर्व विधायक को जान से मारने की धमकी: जातिसूचक शब्द कहे, बेटे ने पुलिस को दी शिकायत; कुलवंत बाजीगर बोले- मामला सुलझा

मुख्य आरोपी जग्गा

बलकार ने पुलिस पर गोलियां चलाई
जग्गा के साथी बलकार सिंह उर्फ जगतार को पुलिस ने गुरुवार शाम साढ़े 6 बजे कालांवाली के तारुआना-तख्तमल रोड पर पकड़ था। पकड़ में आने से पहले उसने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी बलकार पर गोलियां चलाई थी। जिसमें उसके घुटने पर गोली लगी थी।

16 जनवरी को हुआ था डबल मर्डर
कालांवाली ट्रक यूनियन के प्रधान दीपक उर्फ दीपू, बीरेंद्र उर्फ दीपू, अमनदीप उर्फ काला, परमजीत र्फ जग्गा, रजत सिरसा कोर्ट में पेशी पर आए हुए थे। जब वह वापस कालांवाली को लौट रहे थे। पांचों युवक जब देसूमलकाना रोड पर आए तो सामने से स्कोर्पियो ने आकर उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

करीब 15 से 20 राउंड फायरिंग हुई। दोनों ओर से फायरिंग हुई। इस हमले में यूनियन प्रधान दीपक, बीरेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि अमनदीप, परमजीत घायल हो गए। उनके पेट और हाथ में गोली लगी है। मृतक दीपक पर 10 और घायलों पर लड़ाई झगड़े के केस दर्ज है।

बलकार सिंह उर्फ जगतार

बलकार सिंह उर्फ जगतार

बंबीहा गैंग से जुड़े हैं जग्गा के तार
NIA का वांटेड जग्गा सिंह बंबीहा ग्रुप से जुड़ा हुआ है। पिछली बार NIA ने जग्गा के घर पर रेड की थी। तब उसके घर से 127 कारतूस और राइफल बरामद की थी। NIA ने जग्गा के घर पर नोटिस भी चस्पा किया था। परंतु जग्गा NIA के सामने पेश नहीं हुआ। वहीं दीपक के साथ रंजिश के चलते 21 नवंबर को 2022 को दीपक को उठाने के लिए पंजाब पुलिस के तीन जवान आए थे। परंतु ट्रक यूनियन में विरोध होने के बाद पंजाब पुलिस के जवान चले गए। परंतु बाद में पता चला कि इनके साथ जग्गा भी दूसरी गाड़ी में सवार होकर आया था।

 

खबरें और भी हैं…

.हिसार में कार मैकेनिक की धुनाई: खराब गाड़ी को ठीक करने का झांसा देकर बुलाया; लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *