सिटी थाना में पुलिस कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक संपन्न

73
Advertisement

अपराधों की रोकथाम के लिए जनसहयोग सबसे जरूरी: एसएचओ सुरेश कुमार

एस• के• मित्तल 
सफीदों,        नगर के सिटी थाना में पुलिस कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने की। इस मौके पर नगरपालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय अधलखा, पालिका उपाध्यक्ष अखिल गुप्ता व समाजसेवी रामेश्वर दास गुप्ता समेत अनेक पार्षद व गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
कोर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों ने थाना प्रभारी के साथ नगर की कानून व्यवस्था, सुरक्षा व अन्य मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की। बैठक में गण्यमान्य लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं को एसएचओ सुरेश कुमार द्वारा दूर करने का आश्वासन दिया गया। अपने संबोधन में सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने कहा कि पुलिस कोर्डिनेशन कमेटी का काम अपराध व अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने में मदद करने का है। अपराध की रोकथाम के लिए जनसहयोग सबसे जरूरी है। इसीलिए इस कमेटी का गठन किया गया है।
उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कमेटी सदस्यों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। कमेटी शहर छोटे झगड़ों को पंचायती स्तर पर निपटाने का प्रयास करें। पुलिस एवं जनता के आपसी तालमेल एवं अच्छे संबंध बनाने में कमेटी अपना अहम रोल अदा कर सकती है। एसएचओ सुरेश कुमार ने कहा कि पुलिस जनता के साथ बेहतर तालमेल बनाने के लिए उनके साथ समय-समय बैठकें करती रहेगी। कोर्डिनेशन कमेटी द्वारा दिए गए सुझावों को आपस में विचार-विमर्श करने से अपराध मुक्त समाज की स्थापना हो सकती है। उन्होंने कोर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों से आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर क्षेत्र में किसी प्रकार का गलत कार्य हो रहा हो, कोई नशा बेचता हो या अन्य कोई समस्या हो तो उसे तत्काल पुलिस के साथ सांझा करें, पुलिस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करेगी।
Follow us on Google News:-
Advertisement