सड़क हादसा: गांव बात्ता के पास ऑटो की टक्कर से युवक की मौत

75
Advertisement

 

गांव बात्ता के पास ऑटो की टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बारिश ने बढ़ाई अधिकारियों की आफत: जेसीबी से मिट्‌टी हटवाई तो कहीं करवाया राजीनामा, किसानाें व प्रशासन की चिंता भी बढ़ी

बात्ता निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि उसके भाई विक्रम की बाइक में पेट्राेल खत्म हाे गया था। वह शाम काे बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए पैदल जा रहा था।

रास्ते में तेज गति व लापरवाही से आए ऑटो चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में उसके भाई की मौत हो गई।

 

खबरें और भी हैं…

.
पानीपत में ज्वेलर से लूटपाट की कोशिश: दुकान में घुसकर नकाबपोश बदमाश ने तानी पिस्तौल; महिला ग्राहक ने दिया धक्का, भागे

.

Advertisement