सट्टा खाईवाली करते हुए एक काबू

135
Advertisement

आरोपी से 8250 रूपए की नकदी बरामद

एस• के• मित्तल     

सफीदों,           सीआईए सफीदों टीम द्वारा सफीदों शहर से सट्टा की खाईवाली करते एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी से  8250 रुपए की नकदी भी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अभिषेक निवासी सफीदों के रूप में हुई है।

सीआईए सफीदों की एक टीम उप निरीक्षक रमेश कुमार के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए नहर पुल सफीदों के नजदीक मौजूद थी कि टीम को खुफिया सूचना मिली कि अभिषेक निवासी सफीदों अपने मकान के सामने गली में सट्टा की खाईवाली कर रहा है। सूचना पाकर सीआईए की टीम ने मौके पर रेड करके आरोपी को काबू किया। आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से सट्टा पर्चा व 8250 रुपए की सट्टा राशी बरामद की गई है।
आरोपी के खिलाफ सिटी थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Advertisement