हरियाणा कला परिषद् द्वारा लोक कला उत्सव आयोजित

हरियाणवीं लोकगीतों और नृत्यों ने दर्शकों को खूब झुमाया

एस• के• मित्तल      
सफीदों,           हरियाणा कला परिषद् व नगर पालिका सफीदों के संयुक्त तत्वावधान में नगर के रामलीला मैदान में रविवार को मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन परिषद के हिसार जोन के उपनिदेशक एवं हरियाणवीं लोक कलाकार महावीर गुड्डू ने किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार मोर, पालिका चेयरपर्सन अनीता अधलखा व पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय बिट्टा,
भ्वरिष्ठ भाजपा नेता जवाहर सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता डा. राज सैनी व समाजसेवी शिवचरण दास गर्ग ने शिरकत की। हरियाणवी कलाकार महावीर गुड्डू व उनकी टीम द्वारा हरियाणवी लोक रंग से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महावीर गुड्डू द्वारा प्रस्तुत किए गए बम लहरी व पाणी आली पाणी प्यादे क्यूं अनबोल खड़ी होगी जैसे लोकगीतों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। एक के बाद एक गीत और नृत्यों की प्रस्तुति ने दर्शकों को झुमाया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निश्चित रूप से हमारी समृद्ध हरियाणवीं संस्कृति को आगे बढ़ाने में काफी महत्वपूर्ण साबित होते हैं।
उन्होंने हरियाणा कला परिषद् द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक विरासत को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाने का काम करते हैं। जिससे आने वाली पीढिय़ों को भारतवर्ष की समृद्ध संस्कृति एवं सभ्यता का ज्ञान होता है। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *