- देश के सबसे बड़े इनडोर हॉल यानी भारत मंडपम में दुनिया की महाशक्तियां एक मंच पर होंगी। G20 से जुड़े सारे कार्यक्रम यहीं होंगे, इसे शानदार तरीके से सजाया गया है, क्योंकि ये पूरे विश्व में भारत का गौरव गान करेगा। भारत मंडपम में नौ सितंबर की शाम को देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कलाकार परफॉर्म करेंगे, म्यूजिकल इवेंट की समाप्ति ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गीत से होगी।
- Players should have been convinced to look at bigger picture: Sunil Gavaskar on Asia Cup venue fiasco
- ये नया कॉम्प्लेक्स दुनिया के शीर्ष दस कन्वेंशन सेंटर्स में शामिल है, जो जर्मनी के हनोवर और चीन के शंघाई के कन्वेंशन सेंटर को टक्कर देता है। भारत मंडपम 123 एकड़ में बना है, जिसका निर्माण 750 करोड़ रुपए में किया गया है। इसमें दस हजार लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता है। इसमें कई VIP लॉन्ज और कई आधुनिक टेक्नॉलॉजी वाले कॉन्फ्रेंस रूम भी हैं।