शहर सड़कों की हालत बेहद खराब: गड्ढों में तब्दील हुई 90 लाख से बनी सड़क; रास्ते से     गुजरने वाले वाहनों का आवागमन     पूरी तरह बंद

77
Quiz banner
Advertisement

 

गड्ढों में तब्दील हुई सड़क।

शहर के सड़कों की हालत बेहद खस्ता हो चुकी है। शहर के चरखी गेट से लेकर सिविल अस्पताल की बैक साइड से होकर नेशनल हाईवे 148बी तक जाने वाली सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इस रास्ते से गुजरने वाले वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो चुका है। लोगों की सुविधा के लिए करीब 90 लाख रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण करवाया गया था। लेकिन मौजूद हालात ये हैं कि रोड पर चार फीट से ज्यादा गहरे गड्ढे बन गए हैं। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

करनाल के बड़ा गांव में चोरी: दो नकाबपोश बदमाशों ने दिया कंबाइन के कीमती पार्ट चोरी करने की वारदात को अंजाम

चरखी गेट से लेकर सिविल अस्पताल की बैक साइड जाने वाली करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य 90 लाख की राशि से पूरा किया गया था। रोड पर स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई थी। लेकिन कुछ साल बीतने के साथ ही सड़क पूर्णत: गड्‌ढो में तब्दील हो गई। सड़क खराब होने के कारण वाहन चालकों, स्थनीय निवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत्: डॉक्टर पर लगाए लापरवाही के आरोप, आज बोर्ड के द्वारा होगा पोस्टमार्टम

वार्ड 14 व 17 के बीच से गुजरती है सड़क
चरखी गेट से एनएच 148 बी तक जाने वाली यह सड़क वार्ड 14 तथा वार्ड 17 के घरो के बीच से गुजरती है। चरखी गेट के नजदीक रोड जर्जर होने के कारण सीवरेज लाइन खस्ता हो गई। जिसके कारण यहां जलभराव की समस्या बनी हुई है। यहां का वातावरण बदबूदार हो गया है। इसके अलावा यहां रहने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों को सामना करना पड़रहा है। फिलहाल पानी की निकासी हो गई है,लेकिन सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।

चेयरमैन ने कहा- जल्द बनेगी सड़क
नगर परिषद चेयरमैन बख्शी सैनी ने कहा कि सड़क निर्माण से पहले यहां सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। जिसके बाद सड़क का पुर्ननिर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि जल्द इसका एस्टीमेट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। सड़क पर जहां जलभराव है,वहां सीसी का रोड बनाया जाएगा तथा अन्य जगह पर तारकोल डालकर रोड का निर्माण किया जाएगा।

 

खबरें और भी हैं…

.एशिया लायंस बनाम भारत महाराजा लाइव स्कोर: गौतम गंभीर की अगुवाई में भारत महाराजा फाइनल में जगह बनाने के लिए तैयार हैं

.

Advertisement