वीडियो में देखिए पंजाब CM की पूरी शादी: बेटे भगवंत का घर बसते देख भावुक हुईं मां; केजरीवाल की पत्नी ने गुरप्रीत को गले लगाया

162
Advertisement

 

 

पंजाब के CM भगवंत मान की दूसरी शादी गुरूवार को चंडीगढ़ स्थित सीएम हाउस में सादगी से हुई। उन्होंने हरियाणा के पिहोवा की रहने वाली डॉ. गुरप्रीत कौर को जीवनसाथी बनाया। इस दौरान मान की मां हरपाल कौर पूरी भावुक दिखी। बेटे का घर बसते देखने की संतुष्टि और खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी।

वीडियो में देखिए पंजाब CM की पूरी शादी: बेटे भगवंत का घर बसते देख भावुक हुईं मां; केजरीवाल की पत्नी ने गुरप्रीत को गले लगाया

बहन मनप्रीत कौर का गिद्दा देख भगवंत मान और गुरप्रीत कौर तालियां बजाए बिना न रह सके

भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर भी पूरी खुश नजर आई। इस खुशी में उन्होंने डांस भी किया। मान की बहन को देख दुल्हन डॉ. गुरप्रीत कौर भी पांवों को थिरकने से नहीं रोक सकी। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने गुरप्रीत कौर को गले लगाकर बधाई दी।

ट्विटर पर नवीन जयहिंद की शादी की चर्चा: यूजर ने पूछा- दादा क्या यह सर्च है; नवीन का जवाब- ज्यादा मीठा नुकसानदायक

गुरप्रीत कौर आईं तो केजरीवाल की पत्नी ने उन्हें गले लगा लिया ।

गुरप्रीत कौर आईं तो केजरीवाल की पत्नी ने उन्हें गले लगा लिया ।

ज्यादातर समय हाथ जोड़े रही मां
भगवंत मान की मां 2015 में पहली पत्नी इंद्रप्रीत कौर से तलाक होने से काफी दुखी थी। उनके बेटे ने सियासत में कामयाबी तो हासिल की लेकिन परिवार साथ न होने से वह मायूस रहती थी। यही वजह है कि जब गुरूवार को उनके बेटे की शादी हुई तो ज्यादातर वक्त वह हाथ जोड़कर वाहेगुरू का शुक्रिया अदा करती दिखी।

ग्रुप फोटो के वक्त हाथ जोड़कर खड़ीं भगवंत मान की मां हरपाल कौर।

ग्रुप फोटो के वक्त हाथ जोड़कर खड़ीं भगवंत मान की मां हरपाल कौर।

बिना दहेज सादगी से शादी
CM भगवंत मान ने शादी में लड़की के परिवार से किसी तरह का कोई दहेज नहीं लिया। वहीं पूरी सादगी से उन्होंने शादी समारोह किया। भले ही उनकी यह दूसरी शादी थी, फिर भी बतौर मुख्यमंत्री उनका विवाह समारोह चमक-दमक और दिखावे से दूर रहा। इसकी लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं।

2 बच्चों को लेकर नहर में डूबा दंपति: महेंद्रगढ़ की घटना; बाप-बेटे का शव बरामद; मां-बेटी की तलाश जारी

शादी समारोह के दौरान सीएम भगवंत मान और उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर भी पूरी खुश नजर आईं। समारोह में अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता केजरीवाल और बेटी हर्षिता के साथ आए।

शादी समारोह के दौरान सीएम भगवंत मान और उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर भी पूरी खुश नजर आईं। समारोह में अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता केजरीवाल और बेटी हर्षिता के साथ आए।

 

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement