विश्व हिंदू परिषद ने धूमधाम से मनाया किया शस्त्र पूजन महोत्सव

 

प्रत्येक हिंदू के पास शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र होना जरूरी: सुशील शास्त्री

 

एस• के• मित्तल     

सफीदों, विश्व हिंदू परिषद सफीदों के तत्वाधान में बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति के सहयोग से नगर के होली मौहल्ला स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर प्रांगण में शस्त्र पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भक्ति योग आश्रम सरनाखेड़ी की साध्वी मोक्षिता सरस्वती का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद हरियाणा प्रांत सहमंत्री सुशील शास्त्री ने बतौर मुख्यवक्ता शिरकत की।

रोहतक में जलेगा 75 फीट का रावण: मेघनाथ का 70 तो कुंभकर्ण के 65 फीट पुतले का होगा दहन, मुकुट वाले हनुमान होंगे आकर्षक

इसके अलावा साध्वी अराधिका व पूर्व बीईओ डा. नरेश वर्मा ने सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विहिप के जिला सहमंत्री प्रमोद गौतम व मातृशक्ति नगर संयोजिका दर्शना गौत्तम ने आए हुए अतिथियों व श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। इस अवसर पर मौजूद उपस्थित श्रद्धालुओं ने वैदिक सनातन विधि से मंत्रोच्चारण करके शस्त्र पूजन किया। आयोजक मंडल द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बबीता बंसल को मातृशक्ति सफीदों नगर सह संयोजिका का दायित्व प्रदान करने की औपचारिक घोषणा की गई।

पंचकूला में कलेक्शन एजेंट से 15 लाख रुपए लूटे: बुढ़नपुर में 3 युवकों ने हाथों पर चाकू से वार कर छीना कैश बैग

 

कार्यक्रम में 8 वर्षीय बालक राघव सिंगला ने शिव तांडव स्त्रोत सुनाकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म में आत्म रक्षा, धर्म रक्षा, देश रक्षा, स्त्री रक्षा तथा गौ रक्षा के लिए हथियार उठाना श्रेयस्कर है। उन्होंने शस्त्रों के प्रयोग पर जोर देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हर नारी को शस्त्र विद्या अवश्य सीखनी चाहिए ताकि किसी विपरित परिस्थिति में इस विद्या को प्रयोग में लाया जा सके। अपने उद्बोधन साध्वी मोक्षिता सरस्वती ने कहा कि शास्त्र ज्ञान के साथ-साथ शस्त्र ज्ञान होना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे शस्त्र विद्या जरूर ग्रहण करें। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सहमंत्री सुशील शास्त्री ने कहा कि प्रत्येक हिंदू को अपने पास शस्त्र रखना चाहिए। हमारे प्रत्येक देवी-देवताओं के पास हाथ में शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र भी होता है। हमें अहिंसा के मार्ग पर चलना जरूर चाहिए परंतु धर्म, गाय, बेटी तथा हिंदू संस्कृति की रक्षा के लिए नि:संकोच शस्त्र उठा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पीएफआई पर जो प्रतिबंध लगाया गया है वह एक सराहनीय कदम है क्योंकि देश में पीएफआई जिहादी बहुत बड़ा षड्यंत्र रच रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सरकार से वक्फ बोर्ड को भी भंग करने की पूरजोर मांग उठाई।

 

वाहन चुराने वाले 3 चोर गिरफ्तार: रोहतक, झज्जर व गोहाना में 14 वारदातों को दिया अंजाम, ट्रैक्टर और 60 हजार रुपए बरामद

इस अवसर पर मुख्य रूप से मैना देवी, कविता शर्मा, पूनम सिंगला, बबीता बंसल, किरण शर्मा, अनीता शर्मा, शिवानी, सरोज गोयल, यशपाल सूरी, दर्शना गौत्तम, सत्यदेव चौबे, रामकरण कश्यप, सतीश बलाना, प्रवीण हिंदू, युवराज वर्मा, अनिल कौशिक, नरेंद्र शास्त्री, प्रमोद गौत्तम, अश्वनी सैनी, पीयूष गोयल व अंकुर सिंगला सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *