लिफ्ट देकर महिला से नकदी व सोने की बाली छीनने का आरोपी गिरफ्तार

 

आरोपी के कब्जे से की नकदी व बाली बरामद

एस• के • मित्तल
जींद,

दिल्ली से अपने गांव खरैंटी में जा रही महिला से गढ़वाली गांव के पास साढ़े आठ हजार रुपये की नकदी व सोने की बाली छीनने के आरोपी जुलानी निवासी विक्की को जुलाना थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छीनी गई बाली व नकदी को भी बरामद किया है।

राजौरी में हांसी का निशांत शहीद: 3 बहनों का इकलौता भाई; 2 साल पहले ही हुआ भर्ती, पिता भी लड़ चुके कारगिल युद्ध

खरैंटी गांव की माया देवी ने जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह फिलहाल दिल्ली में नांगलाई में रह रही है। सोमवार को वह दिल्ली से जैजैवंती गांव में जा रही थी। इस दौरान उसने एक मोटरसाइकिल सवार से गांव में जाने के लिए लिफ्ट ली। जब वह गढ़वाली गांव के पास पहुंची तो मोटरसाइकिल सवार ने मोटरसाइकिल को सुनसान जगह पर रोककर उससे साढ़े 8 हजार रुपये की नकदी व कानों से सोने की बाली छीनकर फरार हो गया।

क्या आप टेलीग्राम का उपयोग करते हैं? व्हाट्सएप प्रतियोगी पर संदेशों को शेड्यूल करने का तरीका यहां दिया गया है

इस मामले में जुलाना थाना पुलिस ने अज्ञात मोटरसाईकिल सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जानकारी देते हुए जुलाना थाना प्रभारी निरीक्षक समरजीत ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को वीरवार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छीनी गई सोने की बालियां व साढ़े आठ हजार रुपये की नकदी बरामद कर ली है। आरोपी पर पहले भी छीना झपटी व चोरी के मामले दर्ज हैं।

रक्षाबंधन पर अंबाला में उमड़ी यात्रियों की भीड़: रोडवेज ने विभिन्न रूटों पर दौड़ाई 174 बसें; अतिरिक्त स्टाफ तैनात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!