Advertisement
पुलिस ने लड़की के पिता कुलदीप और उसके साथी परमजीत को 2 दिन के रिमांड पर ले लिया। इनके तीसरे साथी सोनू को पैर में गोली लगने के कारण PGI में भर्ती कराया गया है।
बेटी के लव मैरिज करने से नाराज होकर उसे और उसके पति को मार देने वाले 3 आरोपियों को चरखी-दादरी की स्पेशल स्टाफ टीम (STF) ने सोमवार शाम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इनमें लड़की का पिता और उसके 2 साथी शामिल हैं। तीनों पिलाना के रहने वाले हैं।
इनमें से आरोपी सोनू ने STF को देखकर उस पर गोली चला दी। STF
Advertisement