रोहतक में होगी सेना भर्ती: 26 जुलाई से 9 अगस्त तक राजीव गांधी स्टेडियम में होगा आयोजन, 480 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केन्द्र भेजा

68
Quiz banner
Advertisement

हरियाणा के रोहतक स्थित स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि इस वर्ष रोहतक भर्ती रैली के कार्यक्रम जारी कर दिया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार 26 जुलाई से 9 अगस्त तक स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। इसके लिए 17 से 26 अप्रैल तक आनलाइन कॉमन एंट्रेस एग्जाम आयोजित किया जाएगा। कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि गत वर्ष 28 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक आयोजित भर्ती रैली में उम्मीदवारों ने जोश व उत्साह के साथ भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए बढ़-चढक़र भाग लिया था।

अब बढ़ेगी गर्मी: 9 साल बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में 40 डिग्री तक नहीं पहुंच सका दिन का पारा

480 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केंद्र भेजा सेना भर्ती कार्यालय द्वारा गत फरवरी व मार्च माह के दौरान चयनित 480 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केन्द्र में भेजा गया है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे 26 जुलाई से 9 अगस्त तक राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली में उत्साह व जोश के साथ भी बढ़-चढ़कर भाग लें।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement