रेवाड़ी में तीसरे दिन भी बरस रहे बादल: 24 घंटे बारिश का अलर्ट जारी; मंडी में फसल की खरीद बंद; टेंशन में आए किसान

77
Quiz banner
Advertisement

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में लगातार तीसरे दिन भी सोमवार को बारिश हुई। सुबह से ही आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे बारिश होने का अलर्ट जारी किया हुआ है। बारिश को देखते हुए सोमवार व मंगलवार को नई अनाज मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद भी बंद कर दी गई है।

मुलायम सिंह का रेवाड़ी से गहरा नाता: चचेरी बहन गांव नंदरामपुर में ब्याही; आखिरी बार 5 साल पहले आए थे

बता दें कि गुरुवार से ही मौसम पूरी तरह बदला हुआ है। शनिवार को दिनभर पूरे जिले में बारिश हुई। बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। हालांकि दोपहर 12 बजे बाद बारिश बंद हो गई, लेकिन बादल छाए रहे। शाम साढ़े 4 बजे मौसम फिर बदला और सोमवार सुबह तक रूक-रूक बारिश होती रही।

समय पहले ठंड ने दी दस्तक

बारिश का ही असर है कि रेवाड़ी में समय से पहले ठंड ने दस्तक दे दी है। कूलर-एसी तो छोड़ो अब पंखे भी बंद होने लगे हैं। रविवार को न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री की गिरावट होने से मौसम ठंडा रहा। सोमवार सुबह से ही ठंड बनी हुई है। लगातार हो रही बारिश से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार दीपावली पर ही अच्छी ठंड महसूस हो सकती है। अमूमन ऐसा मौसम नंवबर के पहले सप्ताह में नजर आता है।

जींद में सपना चौधरी के आने की अफवाह: राजकीय कॉलेज के गेट पर उमड़ी छात्रों की भीड़, टैलेंट शो देखने के लिए बिफरे

बारिश को देखते हुए रोकी खरीद

मौसम विभाग द्वारा अगले 2 दिन बारिश होने का अलर्ट जारी होने के बाद नई अनाज मंडी में सरकारी खरीद भी 2 दिन के लिए बंद कर दी गई है। खरीद एजेंसियों के अधिकारियों ने कहा कि खराब मौसम को देखते हुए किसान मंडी में बाजरा लेकर न आएं, क्योंकि अभी मंडी में तेजी से उठान की प्रक्रिया चल रही है।

10 दिन देरी से होगी सरसों की बिजाई

रेवाड़ी जिले में लगातार बारिश का असर अब किसानों पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। आगामी रबी फसल की तैयारियों में जुटे किसानों की सरसों की बिजाई में कम से कम 10 दिन की देरी होगी, क्योंकि काफी खेतों में पानी जमा हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि 20 अक्टूबर के बाद ही सरसों की बिजाई शुरू हो पाएगी। हालांकि किसानों के लिए राहत की बात यह है कि जुताई से पहले सिंचाई की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

खबरें और भी हैं…

.रोहतक में धारा 144 लागू: धान के अवशेष जलाने पर लगाया प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

.

Advertisement