राष्ट्र व धर्म की रक्षा के लिए सहपरिवार हिंदू हितचिंतक बने: अरविंद शर्मा

 

विहिप 21 नवम्बर तक चलाएगा हिंदू हित चिंतक अभियान

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, विश्व हिंदू परिषद आज रविवार से आगामी 21 नवम्बर तक हिंदू हित चिंतक बनाने का अभियान चलाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए संगठन के कार्यकत्र्ता हर शहर व गांवों में घर-घर जाएंगे और लोगों को हित चिंतक बनने के लिए प्रेरित करेंगे। यह जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि हिंदुत्व राष्ट्रीयता का पर्याय है तथा हिंदू समाज निर्विवाद रूप से भारत की मुख्यधारा है।

कांग्रेसी विधायक ने सरकार को दी चेतावनी, कहा,: एनआईटी क्षेत्र से जलभराव की समस्या खत्म नहीं हुई तो कीचड़ में नहाकर ग्रीवांस कमेटी की बैठक में आएंगे

हिंदुत्व व हिंदू हितों के सम्मान की हर कीमत पर रक्षा होनी चाहिए। दुनिया भर में हिंदुओं को एकजुट करने के लिए विहिप ने हिंदू हित चिंतक अभियान चलाया है। देशभर में आगामी 21 नवम्बर तक लाखों हिंदू हित चिंतक बनाए जाएंगे। इस अभियान के लिए विश्व हिंदू परिषद के अलावा बजरंग दल, दुर्गावाहिनी व मातृशक्ति के कार्यकत्र्ता भी दिन-रात जुटेंगे। प्रत्येक हित चिंतक से मात्र 20 रूपए सहयोग राशि ली जाएगी। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक संगठन है। विश्व के करीब 80 देशों में संगठन विभिन्न प्रकल्पों की 80000 समितियां बनाकर कार्य कर रहा है। वहीं सेवा कार्यों के रूप में एकल विद्यालय, सिलाई, कढ़ाई व बुनाई सैंटर, डिस्पेंसरी व हॉस्टल चलाए जा रहे हैं।

वैश्विक स्तर पर हर सेकेंड में पासवर्ड हमलों की संख्या बढ़कर 921 हुई: माइक्रोसॉफ्ट रिपोर्ट

विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा लाखों गौवंश की रक्षा में 700 गौशालाएं चलाई जा रही है। इन गौशालाओं में पंचगव्य से लेकर दवाइयां तैयार की जा रही है जोकि लोगों को आरोग्य प्रदान कर रही हैं। इसके साथ-साथ विहिप ने 10 लाख लोगों को घर वापसी भी करवाई है। वहीं विश्व हिंदू परिषद के प्रयासों से श्रीराम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण हो रहा है, रामसेतु की रक्षा हुई है तथा सन् 1996 से बाबा बर्फानी अमरनाथ की सफल यात्रा का आयोजन हो रहा है।

ट्विटर अकाउंट हैक हो गया? ट्विटर से तत्काल सहायता की अपेक्षा न करें

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अखंड भारत निर्माण व हिंदू संस्कृति के प्रचार-प्रसार तथा रक्षा के लिए सहपरिवार हिंदू हित चिंतक बने।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *