अंबाला में युवती से बस कंडक्टर ने की अभद्रता: बिना टिकट बस में नहीं दिया चढ़ने; CET एग्जाम देने जाना था कैथल

 

हरियाणा के अंबाला में CET एग्जाम देने जा रही युवती से निजी बस के कंडक्टर द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कंडक्टर ने बिना टिकट युवती को बस में चढ़ने से मना कर दिया। युवती के आरोप हैं कि कंडक्टर ने उसके साथ अभद्रता की है। युवती ने यमुनानगर GM के नाम अंबाला कैंट बस स्टैंड SS को शिकायत सौंप कार्रवाई की मांग की है।

हिसार में 40 हजार रुपए और जेवर चुराए: कैमरी में दीवार फांद कर घुसे चोर; कमरों के ताले तोड़ खंगाले संदूक

गांव धनौरी (अंबाला) निवासी रिम्पी देवी ने बताया कि आज उसका कैथल में CET का एग्जाम था। सुबह उसके साथ उसकी बहन मनप्रीत कौर भी थी। वे अंबाला कैंट जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच एक निजी बस आई, जिस पर एग्जाम ड्यूटी की स्लिप लगी हुई थी।

कंडक्टर ने बस में नहीं दिया चढ़ने

बताया कि वे दोनों बहनें बस में चढ़ने लगी तो कंडक्टर ने टिकट लगने की बात कही। जब उन्होंने एडमिट कार्ड दिखाते हुए फ्री बस सुविधा होने की बात कही तो कंडक्टर अभद्रता पर उतर आया। बताया कि कंडक्टर ने बिना टिकट बस में चढ़ने नहीं दिया।

GM यमुनानगर को भेजी शिकायत

SS अजीत सिंह ने बताया कि युवती द्वारा सौंपी गई लिखित शिकायत को यमुनानगर GM को भेजा गया है। आगामी कार्रवाई GM यमुनानगर करेंगे, क्योंकि निजी बस यमुनानगर की थी।

 

खबरें और भी हैं…

.
करनाल में सरकारी धान खरीद घोटाला: अब खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर भी जांच एजेंसियों के रडार पर, पूछताछ के लिए तलब

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!