राजौरी में ग्रेनेड ब्लास्ट, एक अफसर घायल: पहले खबर आई थी- मेजर ने साथियों पर फायरिंग की

38
App Install Banner
Advertisement

 

जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में एक चौकी पर ग्रेनेड ब्लास्ट होने से सेना के एक अफसर अधिकारी घायल हो गए। अधिकारी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। ग्रेनेड ब्लास्ट की जांच की जा रही है।

राजौरी में मेजर ने साथियों पर फायरिंग की, ग्रेनेड फेंका: 3 अफसर सहित 5 जवान घायल; आर्मी ने कहा- गलती से ग्रेनेड फटा, 1 घायल

इससे पहले ये खबर आई थी कि राजौरी में सेना के मेजर ने अपने ही साथी अफसरों पर फायरिंग कर दी। हमले में 4 अधिकारी घायल होने की बात भी सामने आई थी।

ये खबरें भी पढ़ें …

जम्मू-कश्मीर में जवान की सर्विस राइफल से एक्सीडेंटल फायरिंग

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में 17 सितंबर को सेना के एक जवान की सर्विस राइफल से गलती से फायरिंग हो गई। इससे एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक अन्य साथी घायल हो गया। बांदीपोरा जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर मामले की जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ें …

बठिंडा में 4 जवानों पर गोलियां साथी ने चलाईं, गार्ड रूम से राइफल चुराई थी

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में 12 अप्रैल को 4 जवानों पर फायरिंग साथी गनर ने ही की थी। पुलिस ने सोमवार को आरोपी गनर देसाई मोहन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि जिन जवानों पर उसने गोलियां चलाईं, वह उसका शारीरिक शोषण करते थे। पूरी खबर पढ़ें …

 

खबरें और भी हैं…

.मणिपुर में उपद्रवियों ने मैतेई इलाके में दो-तीन घर जलाए: कई राउंड फायरिंग की; पुलिस ने हालात सामान्य होने का दावा किया

.

Advertisement