21 व 22 मई को डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित होगा योग
एस• के• मित्तल
जींद, हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ• जयदीप आर्य के दिशा- निर्देशन में आयुष विभाग हरियाणा एवं पंतजलि योग समिति के सहयोग से जिला जींद में विशाल योग शिविर का आयोजन डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल अर्जन स्टेट में 21 से 22 मई तक प्रात: 6 बजे से साढ़े सात बजे तक किया जाना है।
मंडलस्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए 30 मई तक तक करें आवेदन
योग शिविर को सफल बनाने के लिए वीरवार देर सांय डीएवी पब्लिक स्कमल में रजिस्टार हरियाणा योग आयोग हरीश चन्द, स्कूल के प्रिंसीपल डी डी विद्यार्थी, पंतजलि योग समिति से श्री राम नायारण, आयुष विभाग से योग विशेषज्ञ गोविन्दा तथा जिले की अन्य सभी योग व समाजिक संस्थाओं ने बैठक में भाग लिया। इस शिविर का आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की रिहर्सल के रूप में किया जा रहा है। हरियाणा योग आयोग से प्रियंका ने बैठक में भाग लिया।
फरीदाबाद: गदपुरी टोल प्लाजा को खाली करने की धमकी, धरना स्थल पर पिस्टल लेकर घुसा बदमाश
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी दिलबाग नैन ने बताया कि योग जीवन जीने की कला है अत: प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए क्योंकि योगाभ्यास करने से हम अपने शरीर की अनेकों बीमारियों को जड़ से मुक्त कर सकते है और अपना शरीर बिल्कूल स्वस्थ रहता है ।