पकड़े गए गिरेाह के चारों सदस्य और कार्रवाई करते हुए पुलिस।
हरियाणा के यमुनानगर में RTA के अधिकारियों की रेकी करने वाले गैंग के 4 सदस्यों को सीएम फ्लाइंग टीम ने दबोचा है। ये वॉट्सऐप के जरिए अपना नेटवर्क चला रहे थे। एक CA भी इस गैंग का हिस्सा मिला है। पुलिस को इनसे कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई में लगी है।
बचन सिंह आर्य ने पिल्लूखेड़ा में कार्यकत्ताओं संग मनाया होली महोत्सव
पकड़े गए गैंग को लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस।
सीएम फ्लाइंग के हत्थे चढ़े गैंग में गांव लकड़ के रहने वाले सागर व आजाद, सरसावा का आशीष और यमुनानगर शहर का रवि भाटिया शामिल है। ये सभी एक वॉट्सऐप के जरिए आरटीए अधिकारियों की पल-पल की जानकारी देते थे, ताकि ओवरलोड वाहनों को आसानी से बाहर निकाला जा सके।अधिकारियों से जुड़ी छोटी-छोटी जानकारी भी ग्रुप में शेयर की जाती थी। इस ग्रुप को ट्रांसपोर्टर्स के माध्यम से चलाया जा रहा था, ताकि आरटीए अधिकारियों की लोकेशन का पता लग सके।
जगाधरी थाने के एसएचओ जनकराज ने बताया कि इन लोगों से कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। उनके कब्जे से मोबाइल भी लिया है।
.