यमुनानगर में तेजधार हथियार से वार कर हत्या:पांसरा फाटक के पास जंगल में मिला खून से लथपथ शव; मृतक की पहचान नहीं

171
Advertisement

हरियाणा के यमुनानगर में पांसरा फाटक के पास जंगल में बुधवार को खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी बुलाकर जांच करवाई गई। व्यक्ति की तेजधार हथियार ये वार कर हत्या की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया गया है। मृतक की अभी पहचान नहीं हुई है।

डाडम में गलत खनन के लिए कंपनियों पर 66 करोड़ और प्रदूषण पर गुरुग्राम नगर निगम पर 100 करोड़ का जुर्माना

शव मिलने के बाद पुलिस ने सबूत तलाशने के लिए डॉग स्क्वायड को भी बुलाया।
शव मिलने के बाद पुलिस ने सबूत तलाशने के लिए डॉग स्क्वायड को भी बुलाया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि व्यक्ति की हत्या कर शव को पांसरा फाटक के पास फेंक दिया गया। उसके शरीर पर तेजधार हथियार के वार के निशान मिले हैं और शव खून से लथपथ था। डीएसपी रादौर मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए गए। शव से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे कि उसकी पहचान हो सके।

महेंद्रगढ़ में बेसबाल और योगा प्रतियोगिता शुरू: डीसी बोले- खिलाड़ी प्रेम भावना से खेल कर स्कूल का नाम रोशन करें

पांसरा फाटक के पास जंगल में छानबीन करती पुलिस।
पांसरा फाटक के पास जंगल में छानबीन करती पुलिस।

सदर थाना यमुनानगर प्रभारी दिनेश ने बताया कि आसपास लोगों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है । जिसके चलते शव को मोर्चरी भिजवाया गया है और जांच जारी है।

ठेकेदार मजदूरों का एक करोड़ वेतन ढकारकर फरार: कंपनी से ली 550 मजदूरों की एक माह की सैलरी, 10568662 का गबन

Advertisement