यमुनानगर में ट्रकों में आग से जिंदा जले 2 ड्राइवर: जगाधरी-पांवटा साहिब NH पर हादसा; एक में रोड मिक्चर, दूसरे में भरे थे आलू-गैस सिलेंडर

27
यमुनानगर में ट्रकों में आग से जिंदा जले 2 ड्राइवर: जगाधरी-पांवटा साहिब NH पर हादसा; एक में रोड मिक्चर, दूसरे में भरे थे आलू-गैस सिलेंडर
Advertisement

यमुनानगर में दो ट्रकों की टक्कर के बाद उनमें लगी भीषण आग।

हरियाणा के यमुनानगर में बीती रात बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। जगाधरी-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर भीलपुरा के पास दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर हो गई। इसके दोनों ट्रकों में आग लग गई और इनके ड्राइवर जिंदा जल गए। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। ट्रकों के केबिन से दोनों ड्राइवरों के कंकाल रूपी शव मिले हैं। हादसे को लेकर पुलिस की छानबीन जारी है। हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर जाम लग गया। वाहनों को डायवर्ट करना पड़ा।

मुंबई में BARC क्वॉर्टर में लड़की से गैंगरेप: पड़ोस के लड़के ने नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर बेहोश किया, फिर दो लड़कों ने दुष्कर्म किया

मिली जानकारी के अनुसार छछरौली की ओर से आ रहे मिक्चर प्लांट

.

.

Advertisement