मो. शमी…देश के हीरो, पत्नी के लिए विलेन: बचपन में एक हाथ से छक्का मारते थे, 3 बार सुसाइड का ख्याल आया; अब वर्ल्ड-कप के सबसे प्रभावी गेंदबाज

43
मो. शमी...देश के हीरो, पत्नी के लिए विलेन: बचपन में एक हाथ से छक्का मारते थे, 3 बार सुसाइड का ख्याल आया; अब वर्ल्ड-कप के सबसे प्रभावी गेंदबाज
Advertisement

 

मोहम्मद शमी…भारतीय क्रिकेट टीम का वो स्टार गेंदबाज जिसकी आग उगलती गेंदों के आगे विदेशी बल्लेबाज पानी मांगते नजर आ रहे हैं। शमी ने अब तक दो मैच खेले और 17 ओवर की गेंदबाजी में 9 विकेट लिए। इसमें 6 बल्लेबाज तो ऐसे थे जो अपनी गिल्लियां नहीं बचा पाए। स्टेडियम के अंदर शमी ने ऐसा माहौल बना दिया कि हर किसी क्रिकेट प्रेमी के मुंह से शमी-शमी ही निकल रहा। कुल मिलाकर शमी इस वक्त देश के सबसे बड़े हीरो बन गए हैं।

 

शमी हमेशा ऐसे नहीं थे। शुरुआत संघर्ष से हुई। मेहनत के बाद

.
उपराष्ट्रपति बोले-कानूनी मामलों में उलझें तो सड़कों पर न उतरें: गुवाहाटी में कहा- लोग समन मिलते ही प्रदर्शन करते हैं, वे भी न्यायपालिका पर भरोसा रखें

.

Advertisement