सितंबर 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव रेवाड़ी में विराटवीर अस्पताल के कार्यक्रम में शामिल होते हुए। फाइल फोटो।
मुलायम सिंह का रेवाड़ी से गहरा नाता: चचेरी बहन गांव नंदरामपुर में ब्याही; आखिरी बार 5 साल पहले आए थे
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया। नेता जी नाम से मशहूर मुलायम सिंह ने जहां दम तोड़ा वहां से महज 50 किलो मीटर दूर रेवाड़ी में उनका गहरा नाता रहा है।
मुलायम सिंह यादव की चचेरी बहन कुशुमलता का विवाह रेवाड़ी के ही गांव नंदरामपुर में हुआ था। मुलायम सिंह उनसे मिलने कई बार रेवाड़ी स्थित उनके घर पर पहुंचे। आखिरबार मुलायम सिंह 2017 में आए थे।
कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर: मौके पर ही व्यक्ति की मौत, 3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मुलायम सिंह के नाती डा. विराटवीर ने बताया कि नेता जी जब यूपी के मुख्यमंत्री रहे तब भी उनके घर आए और जब रक्षामंत्री बने तब भी घर पर आए थे। डा. विराटवीर ने कहा कि नानाजी से उनका गहरा लगाव रहा है। उनसे जुड़ी बहुत सी यादें उनके जेहन में है।
पिछले साल बहन का हुआ था विधन
पिछले साल मार्च 2021 में मुलायम सिंह की चचेरी बहन कुशुमलता का निधन हो गया था। विराटवीर ने बताया कि नानी के निधन पर मुलायम सिंह यादव रेवाड़ी तो नहीं पहुंच पाए थे, फोन पर परिवार के सदस्यों से बात जरूर की थी। एक पुराना किस्सा सुनाते हुए डा. विराटवीर ने कहा कि 1960 में नानी कुशुमलता ने इटावा के केके कॉलेज से स्नातकोत्तर की पढ़ाई की थी। उस समय उच्च शिक्षा के लिए नाना मुलायम सिंह ने ही उन्हें प्रोत्साहित किया था।
रेवाड़ी में लालू के दामाद रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव अपने आवास पर मुलायम सिंह का स्वागत करते हुए। फाइल फोटो।
सितंबर 2017 में रेवाड़ी में दो जगह आए थे मुलायम सिंह
पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव आखिरबार सितंबर 2017 में रेवाड़ी आए थे। मुलायम सिंह ने डा. विराटवीर अस्पताल के कार्यक्रम में शिरकत करने के साथ ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के समधी कैप्टन अजय सिंह यादव के मॉडल टाउन स्थित आवास पर काफी देर परिवार के लोगों से बात की थी। दो दिन पहले ही कैप्टन अजय सिंह यादव मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह का हालचाल जानने भी पहुंचे थे। इसके अलावा आईसीयू में शिफ्ट होने से पहले डा. विराटवीर ने भी मुलायम सिंह यादव से मिलने गए थे।