मुंबई में I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक का आज दूसरा दिन: गठबंधन का लोगो और कन्वीनर का नाम जारी हो सकता है

 

मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक 31 अगस्त को शुरू हुई थी। इसमें 28 दलों के नेताओं ने शिरकत की थी।

मुंबई में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (I.N.D.I.A) की तीसरी बैठक का आज (1 अगस्त) दूसरा दिन है। मीटिंग होटल ग्रैंड हयात में सुबह 10 बजे से शुरू होगी। विपक्षी गठबंधन आज दोपहर तक लोगो और कन्वीनर (संयोजक) का नाम जारी कर सकता है।

रोहतक के निजी स्कूल में नाबालिग की पिटाई: 9वीं के छात्र पर बीड़ी पीने का शक, जमकर डंडों से पीटा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोगो को तिरंगे के रंग में रंगने की तैयारी है। I.N.D.I.A का IN केसरिया रंग से, D पर सफेद रंग और IA पर हरा रंग हो सकता है। हालांकि, लोगो कल विपक्षी दलों के नेताओं की सहमति के बाद रिलीज किया जाएगा।

बैठक के पहले दिन 31 अगस्त को 28 दलों के नेताओं ने शिरकत की थी। उन्होंने कहा था कि वे देश और संविधान को बचाने के लिए साथ आए हैं। भाजपा से निपटने के लिए एक साझा प्रोग्राम तैयार किया जाएगा।

I.N.D.I.A की बैठक में शामिल होने आए आप के अरविंद केजरीवाल-राघव चड्ढा, उद्धव ठाकरे, डीएमके के एमके स्टालिन और शरद पवार।

I.N.D.I.A की बैठक में शामिल होने आए आप के अरविंद केजरीवाल-राघव चड्ढा, उद्धव ठाकरे, डीएमके के एमके स्टालिन और शरद पवार।

किसने क्या कहा?
लालू प्रसाद यादव (आरजेडी): देश की एकता और संप्रभुता को मजबूत रखने की जरूरत है। देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाना होगा। मोदी सरकार गरीबी, बेरोजगारी और किसानों के कल्याण के मुद्दे पर फेल रही है। हम साझा प्रोग्राम तैयार कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव (आरजेडी): पिछले साल लालू यादव और नीतीश कुमार ने एकसमान सोच वाली विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने का काम किया था। अब एक साल बाद विपक्ष के इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक हो रही है। अगर हम उम्मीदें पूरी नहीं कर पाए तो लोग माफ नहीं करेंगे।

महबूबा मुफ्ती (पीडीपी): जवाहर लाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह ने देश और युवाओं को दिशा दी। जेएनयू, आईआईएम और इसरो जैसे संस्थान बनाए।

राघव चड्ढा (आप): भाजपा को इंडिया गठबंधन से डर है। वे इंडिया शब्द से नफरत कर रहे हैं और इसे आतंकी संगठनों से जोड़ रहे हैं। उन्हें इस बात को लेकर भी डर है कि कहीं गठबंधन सफल ना हो जाए।

आदित्य ठाकरे (शिवसेना, उद्धव गुट): गठबंधन के नेता संविधान और लोकतंत्र बचाने साथ आए हैं।

सीताराम येचुरी (सीपीएम): इंडिया गठबंधन को जैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उससे पीएम मोदी और भाजपा सकते में आ गए हैं।

सुप्रिया सुले (एनसीपी, शरद पवार गुट): इंडिया गठबंधन को उन चुनौतियां का सामना करना पड़ेगा, जो मोदी सरकार की नीतियों के कारण पैदा हुई हैं। इन्हीं के चलते देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। भाजपा को गठबंधन के नाम से दिक्कत है, इसका मतलब है कि हम अच्छा कर रहे हैं।

कैथल में बिजली मिस्त्री संदिग्ध हालात में लापता: परिजनों को नहर में कूदने का अंदेशा; किनारे पर मिले बाइक व अन्य सामान

राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, फिर अडाणी पर निशाना

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने अडाणी मुद्दे पर केंद्र सरकार से सवाल किए थे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने अडाणी मुद्दे पर केंद्र सरकार से सवाल किए थे।

राहुल गांधी ने 31 अगस्त को सवा 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने एक बार फिर अडाणी मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा था। उन्होंने दो विदेशी न्यूज पेपर्स के हवाले से कहा कि देश का पैसा बाहर भेजा जा रहा है। एक अरब (बिलियन) डॉलर भारत के बाहर गया। जो पैसा बाहर भेजा जा रहा है, वो पीएम के करीबी व्यक्ति का है। इसके बाद उद्धव ठाकरे ने उनके लिए डिनर होस्ट किया था। पूरी खबर पढ़ें…

ममता ने मुंबई पहुंच अमिताभ बच्चन से मुलाकात की
​​​आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव 29 अगस्त को, जबकि बंगाल CM ममता बनर्जी 30 अगस्त को मुंबई पहुंचीं। ममता अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से मिलीं। इसके बाद उन्होंने उद्धव ठाकरे को राखी बांधी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव सैफई से और तमिलनाडु CM एमके स्टालिन चेन्नई से 31 अगस्त को मुंबई पहुंचे थे।

ममता ने उद्धव ठाकरे को राखी बांधी। अमिताभ के घर पहुंचीं।

ममता ने उद्धव ठाकरे को राखी बांधी। अमिताभ के घर पहुंचीं।

31 अगस्त की बैठक से जुड़े बड़े अपडेट…

  • भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्ष की बैठक पर तंज कसते हुए कहा था- मुंबई में ‘घमंडिया गठबंधन’ की बैठक होने जा रही है। इन पार्टियों ने 20 हजार लाख करोड़ रुपए के घोटाले और भ्रष्टाचार किए हैं। यह एक स्वार्थी गठबंधन है। उनका एजेंडा भ्रष्टाचार से अधिकतम लाभ है।
  • AAP सांसद राघव चड्‌ढा ने कहा था कि हम PM पद के लिए इस गठबंधन से नहीं जुड़े हैं। अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री बनने की रेस में नहीं हैं। हम इस गठबंधन से इसलिए जुड़े हैं ताकि बेहतर भारत का ब्लूप्रिंट तैयार हो सके। अगर कोई पार्टी ये कहती है कि हमने पीएम पद के लिए INDIA अलायंस को जॉइन किया है, तो इसका मतलब है कि हमारे पास पीएम बनने लायक कई चेहरे हैं।
  • बिहार डिप्टी CM और RJD लीडर तेजस्वी यादव ने कहा था- हम सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए एकजुट हुए हैं। इस देश के लोगों को गठबंधन चाहिए। हर कोई जानता है कि पीएम चुनने की प्रक्रिया क्या है। सांसद मिलकर अपना पीएम चुनेंगे। हमारा ये गठबंधन पीएम मोदी से ज्यादा ईमानदार और लोगों के प्रति वफादार होगा।
  • क्या हिंदू धर्म धोखा या फंसाने की साजिश है?: 3500 साल पुराना है इतिहास, पिछले साल तक राम-कृष्ण की मूर्तियां थामे दिखते थे स्वामी प्रसाद

तीसरी बैठक में विपक्ष के 3 मुख्य एजेंडे

31 अगस्त की दोपहर करीब 12:30 बजे सोनिया और राहुल गांधी दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुए थे।

31 अगस्त की दोपहर करीब 12:30 बजे सोनिया और राहुल गांधी दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुए थे।

सीट बंटवारे को लेकर चर्चा, 11 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी
मुंबई में होने वाली तीसरी मीटिंग में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा होनी है। इसमें 11 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। इसमें कांग्रेस, TMC, DMK, आप, JDU, RJD, शिवसेना (यूबीटी), NCP, झारखंड मुक्ति मोर्चा, समाजवादी पार्टी और CPI(M) से एक-एक सदस्य होंगे। गठबंधन में शामिल अन्य छोटे दलों को समिति में जगह नहीं मिलेगी।

एक संयुक्त सचिवालय की घोषणा
2024 लोकसभा चुनावों को देखते हुए संयुक्त विरोध प्रदर्शनों और रैलियों को आयोजित करने के एक अन्य पैनल की घोषणा करने की भी संभावना है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दलों के बीच बेहतर तालमेल बनाए रखने के लिए एक संयुक्त सचिवालय की भी जल्द घोषणा की जाएगी।

राज्यों में आपसी मतभेद को दूर करना होगा
बैठक के दौरान सभी पार्टियों के आपसी मतभेद को दूर किया जाएगा। खासकर उन राज्यों में जहां वे सीधे चुनावी लड़ाई में हैं। केरल में कांग्रेस और लेफ्ट, पश्चिम बंगाल में लेफ्ट और TMC, पंजाब और दिल्ली में AAP और कांग्रेस, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर में PDP और नेशनल कॉन्फ्रेंस एक-दूसरे के धुर-विरोधी हैं। ऐसे में इस मसलों को सुलझाना होगा।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व CM और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती बैठक के लिए गुरुवार दोपहर मुंबई पहुंचीं।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व CM और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती बैठक के लिए गुरुवार दोपहर मुंबई पहुंचीं।

I.N.D.I.A के 26 दलों में से 14 पिछली बार 326 सीटों पर दूसरे नंबर पर थे
बैठक में सीट बंटवारे का फॉर्मूला प्रमुख मुद्दा है। सहमति इस बात पर है कि भाजपा के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार हो। 2019 में जिस पार्टी का प्रत्याशी दूसरे नंबर पर था, उसे मजबूत दावेदार माना जाएगा। पिछली बार कांग्रेस 209, TMC 19, SP 31, RJD 19, NCP 15 सहित इंडिया के 26 में से 14 दल 326 सीटों पर दूसरे नंबर पर थे। BJD, YSRC, BRS जैसे जो दल साथ नहीं हैं, वहां ऐसे उम्मीदवार को मजबूत दावेदार माना जाएगा, जिससे भाजपा को फायदा न हो।

I.N.D.I.A के सियासी गणित में SC-ST और OBC इतने अहम क्यों

  • MP, UP, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल और झारखंड में SC-ST 26.8% व OBC करीब 42% हैं। इन्हीं राज्यों में I.N.D.I.A के दल सरकार में हैं या मजबूत विपक्ष की भूमिका में हैं।
  • जिन राज्यों में कांग्रेस लड़ाई में है, वहां SC-ST को जोड़ने पर काम चल रहा है।
  • लंबे समय से मायावती दलित राजनीति का चेहरा हैं, पर उनके घटते जनाधार से स्पेस बन गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ लड़ी BSP को 10 सीटें (3.7% वोट) मिलीं। 2014 में 4.2% वोट थे, पर एक भी सीट नहीं थी। 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को 22.2% वोट के साथ 19 सीटें मिलीं। 2022 में वोट घटकर 12.9% और सीट एक रह गई।
  • कर्नाटक में जीतने के बाद कांग्रेस में कोर वोट के लौटने का भरोसा जगा है। कर्नाटक में 17.15% दलित वोटर्स हैं। ऐसे में कांग्रेस दलित समुदाय से आने वाले खड़गे को मायावती की जगह प्रोजेक्ट कर रही है।
  • जातिगत जनगणना का समर्थन कर कांग्रेस इन वर्गों को साध रही है। दूसरी ओर, बिहार में जातिगत सर्वे पर भाजपा लगातार ऊहापोह में है।

ये दल हैं I.N.D.I.A. का हिस्सा
गठबंधन में कांग्रेस, TMC, DMK, AAP, JDU, RJD, JMM, NCP (शरद गुट), शिवसेना (उद्धव गुट), SP, एनसी, PDP, CPM, CPI, RLD, MDMK, केएमडीके, वीसीके, आरएसपी, सीपीआई-एमएल (लिबरेशन), फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कामेरावादी) और एमएमके शामिल हैं।

देश में कहां-किसकी सरकार…

नीतीश बोले- मुझे कन्वीनर नहीं बनना
बैठक से पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री ने I.N.D.I.A. का कन्वीनर बनने से मना कर दिया है। 28 अगस्त को उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता, ये बात मैं बार-बार कहता आया हूं। मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं।’ पूरी खबर पढ़ें…

बिहार के सीएम नीतीश कुमार 29 अगस्त को नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्दी चुनाव करा सकती है। विपक्ष को एकजुट रहना चाहिए। एक दिन पहले यानी 28 अगस्त को ममता बनर्जी ने कहा था कि सरकार दिसंबर में लोकसभा चुनाव करा सकती है।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार 29 अगस्त को नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्दी चुनाव करा सकती है। विपक्ष को एकजुट रहना चाहिए। एक दिन पहले यानी 28 अगस्त को ममता बनर्जी ने कहा था कि सरकार दिसंबर में लोकसभा चुनाव करा सकती है।

NDA के चार दल I.N.D.I.A. में शामिल हो सकते हैं- कांग्रेस प्रवक्ता
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने I.N.D.I.A में कुछ और राजनीतिक पार्टियों के शामिल होने की बात कही है। 27 अगस्त को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि NDA की पिछली बैठक में शामिल होने वाले 38 दलों में से चार विपक्षी गठबंधन के संपर्क में हैं। जल्द ही वे I.N.D.I.A. के साथ जुड़ जाएंगे।

फतेहाबाद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को राखी बांधी: महिला बोली- खुद का सगा भाई नहीं, कमी महसूस होने पर मनाया त्योहार

आप-कांग्रेस में खींचतान सामने आई थी
बीते दिनों कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने बयान दिया कि पार्टी की मीटिंग में दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर तैयारी करने को कहा गया है। अलका के बयान पर काफी विवाद हुआ। कांग्रेस के कई नेताओं ने अलका लांबा के बयान से किनारा कर लिया था। इस पर आप ने कहा कि जब अकेले चुनाव लड़ना है तो I.N.D.I.A. का क्या मतलब।

हालांकि, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अलका का बचाव करते हुए कहा था, ‘आम आदमी पार्टी बेवकूफों की फौज है। तैयारी का क्या मतलब होता है? तैयारी का मतलब, क्या हमने कैंडिडेट तय कर दिए हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उनके साथ गठबंधन हो रहा है। वह (आम आदमी पार्टी) झूठ में जीती है। झूठ और ब्लैकमेल बस यही करती है।’

पटना में जब I.N.D.I.A. ब्लॉक की पहली मीटिंग हुई थी तो भाजपा नेताओं ने इस तरह के पोस्टर लगवाए थे।

आप I.N.D.I.A अलायंस की बैठक से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…

विपक्षी एकता की पहली बैठक के बाद केजरीवाल अड़े, कहा- अध्यादेश पर कांग्रेस रुख साफ करे

पटना में 23 जून को विपक्षी पार्टियों की पहली बैठक के बाद जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए। वे प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उनके जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने स्टेटमेंट जारी करके कहा कि कांग्रेस केंद्र सरकार के काले अध्यादेश पर अपना रुख साफ करे, नहीं तो उनके साथ किसी भी बैठक में शामिल नहीं होंगे। पूरी खबर पढ़ें…

विपक्षी एकता की दूसरी बैठक: खड़गे बोले- हमारे बीच राजनीतिक भेद्, लेकिन हम देश बचाने साथ आए हैं

17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई विपक्षी एकता की दूसरी बैठक में विपक्ष के 26 दल एक साथ आए। बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA तय किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- भाजपा ने लोकतंत्र की सभी एजेंसियों ED, CBI आदि को नष्ट कर दिया है। हमारे बीच राजनीतिक भेद हैं, लेकिन हम देश को बचाने के लिए साथ आए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

UP में INDIA के सीट बंटवारे का प्लान:अखिलेश यादव 48 सीट पर लड़ेंगे, 32 दूसरे दलों को मिलेंगी; मुंबई में आज फॉर्मूला रखेंगे

विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन की तीसरी बैठक में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, RLD प्रमुख जयंत चौधरी और अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की मौजूदगी में यूपी की 80 लोकसभा सीटों के बंटवारे का प्लान पेश करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश ने जो प्लान बनाया है उसमें 60% सीटें यानी 48 सीट खुद अपने लिए रखी है। जबकि 40% यानी 32 सीटें दूसरे दलों को देने का प्रस्ताव दिया है। परी खबर यहां पढ़ें…

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *