Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों की अनाज मंडी में सरसों की सरकारी खरीद स्थानीय सहकारी मार्केटिंग सोसाइटी ने शुरू की है। सरकारी खरीद नाफेड के लिए स्थानीय हैफेड द्वारा मार्केटिंग सोसाइटी के प्लेटफॉर्म पर खरीद की जा रही है।
सफीदों, सफीदों की अनाज मंडी में सरसों की सरकारी खरीद स्थानीय सहकारी मार्केटिंग सोसाइटी ने शुरू की है। सरकारी खरीद नाफेड के लिए स्थानीय हैफेड द्वारा मार्केटिंग सोसाइटी के प्लेटफॉर्म पर खरीद की जा रही है।
मार्किट कमेटी से आज बताया गया कि आज दो सौ किवंटल सरसों समर्थन मूल्य पर खरीद की गई है जबकि निजी खरीदारों ने सरसों की खरीद 4600 से 5045 रूपए प्रति किवंटल के भाव से की। सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपये निर्धारित है। एक हजार किवंटल सरसों की आवक इस मंडी में हो चुकी है जहां मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल में किसानों का डाटा अनेक बार उपलब्ध न होने से दिक्कत हो रही है।
Advertisement