हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव गागड़वास में ग्राम पंचायत के खाते से गांव के सरपंच व पूर्व ग्राम सचिव की मिली भगत से 4 लाख 42 हजार 471 रुपए निकाल लिए गए। खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO) कनीना की शिकायत पर सदर थाना में धारा 409, 420, 467, 468, 471, 201, 120B IPC के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बीडीपीओ अरुण कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि खण्ड कनीना की ग्राम पंचायत गागड़वास में 20 अप्रैल को ग्राम सचिव संजय कुमार द्वारा ग्राम पंचायत की शामलात भूमि को पट्टे पर छोड़ा गया। पट्टे पर छोड़ने उपरान्त पट्टे से प्राप्त राशि 29 अप्रैल को पंचायत के फंड खाते में जमा करवा दिया गया था।
ग्राम सचिव संजय कुमार ग्राम पंचायत गागड़वास में कार्यरत हैं। ग्राम सचिव ने अपने बयान में बताया कि उसके द्वारा ग्राम पंचायत गागड़वास में कोई अदायगी नहीं की गई। उसने बताया कि उससे पूर्व प्रदीप कुमार ग्राम सचिव गागड़वास में कार्यरत था। जिसका तबादला 6 अप्रैल को ग्राम सचिव खंड महेंद्रगढ़ में हो गया था।
लेकिन प्रदीप कुमार ग्राम सचिव व अजय कुमार सरपंच ग्राम पंचायत गागड़वास ने मिलीभगत करके ग्राम पंचायत के खाते से 4 लाख 42 हजार 471 रुपए निकालकर ग्राम पंचायत को नुकसान पहुंचाया है। प्रदीप कुमार का तबादला पहले ही इस कार्यालय द्वारा हो चुका था। सभी बिलों की अदायगी प्रदीप कुमार ग्राम सचिव द्वारा तबादला होने के उपरांत की गई हैं।
पुलिस ने प्रदीप कुमार ग्राम सचिव व अजय कुमार सरपंच गागड़वास के विरूद्ध ग्राम पंचायत की राशि को नुकसान पहुंचाने, पद का दुरूपयोग करने, सरकारी कागजात से छेड़खानी करने, सरकारी राशि को खुर्द-खुर्द करने की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस जांच कर रही है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
.
डीसी से हार के बाद पीबीकेएस के कप्तान शिखर निराश हो गए