महेंद्रगढ़ में पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब: सूचना के बाद एक घर पर की थी रेड; पेटी गिराकर भाग गया तस्कर

41
Quiz banner
Advertisement

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कनीना शहर पुलिस ने कनीना के वार्ड नंबर 10 बाल्मीकि धर्मशाला के पास रेड कर अवैध शराब बेचने के धंधे का भंडा फोड़ किया है। पुलिस को यहां बड़ी मात्रा में शराब मिली है।

पंचकूला में 62 लाख की ज्वेलरी- 3 लाख कैश चुराया: स्विफ्ट कार में सवार थे 3 चोर; 27 मिनट में चोरी कर फरार

कनीना शहर पुलिस ने कनीना के वार्ड नंबर 10 बाल्मीकि धर्मशाला के नजदीक रोहतास के पुराने मकान पर रेड की। मकान के अंदर से एक व्यक्ति एक पेटी गत्ता लिए बाहर निकल रहा था। पुलिस टीम को देखकर पेटी को वही गिराकर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा उस पेटी शराब को उठाकर, कमरे को चेक किया गया तो कुछ गत्ता पेटियां रखी मिली

मौक पर 9 पेटी बोतल देशी शराब मार्का एनवी रसीला संतरा, 10 बोतल देशी एनवी रसीला संतरा, 5 पेटी पव्वा देशी शराब एनवी रसीला संतरा, 1 पेटी बोतल अग्रेंजी शराब ऑफिसर चॉइस ब्लू,व 40 पव्वे अग्रेंजी शराब ऑफिसर चॉइस ब्लू, 7 बोतल अग्रेंजी शराब रायल स्टाग, 4 बोतल शराब अग्रेंजी रम 1965, जो कुल अंग्रेजी व देशी शराब की 199 बोतल कमरे में रखी पाई मिली। आरोपी संदीप उर्फ गूंगा निवासी कनीना के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुटी।

 

खबरें और भी हैं…

.बहादुरगढ़ में JCB का पंजा लगने से मौत: खेत में पाइप दबवाते हुए मिट्‌टी में दबा किसान, बचाव कार्य के दौरान हादसा

.

Advertisement