मतदान केन्द्र से 100 मीटर दूर प्रत्याशी बना सकता है केवल एक बूथ : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

 

 

 

एस• के• मित्तल     

जींद,           निर्वाचन आयोग के नियमानुसार शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को ध्यान में रखते हुए निर्देश जारी किए हैं कि मतदान के दिन कोई भी प्रत्याशी किसी भी मतदान केन्द्र के पास एक से ज्यादा बूथ नहीं बना सकता है।

ग्रामीणों ने किया रोहतक रोड जाम: जींद के गांव पौली में अंडरपास न होने से परेशान ग्रामीणों ने जताया रोष

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मनोज कु मार ने बताया कि आगामी 19 जून को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक निकाय चुनाव के लिए जिला के जींद, नरवाना नगरपरिषद तथा नगरपालिका उचाना व सफीदों में मतदान होगा। मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा कई नियम निर्धारित किए गए हैं। इन नियमों के अनुसार प्रत्याशियों द्वारा बनाए जाने वाले बूथों को मतदान केन्द्र की 1०० मी. परिधि से बाहर ही स्थापित किया जा सकता है

टोल प्लाजा के ‘गुंडों’ ने डॉक्टर को पीटा: जींद के खटकड़ में पुलिस की मौजूदगी में बरसाए डंडे; देखें गुंडागर्दी का VIDEO

किसी भी मतदान केन्द्र पर प्रत्याशी द्वारा केवल एक ही बूथ बनाया जा सकता है। प्रत्याशी के बूथ मेें एक मेज तथा दो कुर्सी लगाई जा सकती है और उनके ऊपर उतनी ही बड़ी छतरी या कपड़ा लगाया जा सकता है जो उनको मौसम के हिसाब से धूप से बचाव करें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *