गाड़ी के पास पड़े युवकों के शव।
हरियाणा के भिवानी में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर घायल हो गया। हादसा लोहारू-महेंद्रगढ़ रोड पर गांव समसाबास के पास हुआ। यहां कैंपर गाड़ी पेड़ से टकराई।
करनाल में मां बेटे पर तेजधार हथियार से हमला: जमीनी विवाद से जुड़ा है मामला, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
मृतक फरटिया ताल गांव में एक शादी समारोह में आए हुए थे। सभी युवक राजस्थान के गांव नवा बैसली के बताए जा रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
रोड पर पड़ा घायल युवक और मौके पर इकट्ठा हुए लोग।
गांव समसाबास के पास हुआ हादसा
थाना के SHO इंस्पेक्टर विद्यानंद ने बताया कि गांव समसाबास के पास हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे में ले लिया हैं। जांच की जा रही है।
तेज रफ्तार में थी गाड़ी
उन्होंने कहा कि ये सभी लोग समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव जा रहे थे। इस बीच मोड़ पर गाड़ी बेकाबू हो गई और पेड़ से जा टकरा गई। बताया जा रहा कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी।