भाविप द्वारा लगाए गए शिविर में 55 ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

91
Advertisement
एस• के • मित्तल 
सफीदों,      भारत विकास परिषद द्वारा रामपुरा रोड स्थित परिषद भवन में रविवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष जसबीर मलिक तथा संयोजन डा. राजेश शर्मा ने किया। शिविर में बतौर मुख्यातिथि पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय बिट्टा ने शिरकत की। रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब सोनीपत की टीम ने भाग लिया।
रक्तदान शिविर में 55 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि संजय बिट्टा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और हर स्वस्थ इंसान को जीवन रक्तदान अवश्य करना चाहिए। भाविप अध्यक्ष जसबीर मलिक ने बताया कि यह रक्तदान शिविर भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर आयोजित किया गया है। रक्तदान से कई जरूरतमंद लोगों को जीवन प्राप्त होता है और रक्तदान करने से शरीर पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। शिविर में कार्यकारी बीईओ दलबीर मलिक, पूर्व बीईओ नरेश वर्मा, मनीष वर्मा, अशोक शर्मा, अनिल खर्ब व निर्मलजीत सिंह विरक विशेष रूप से मौजूद रहे।

Advertisement