भारतीय वॉलीबॉल टीम में हुआ करनाल के छोरे का चयन: ईरान के तेहरान में होगी एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता, आज देर रात मैच

77
Quiz banner
Advertisement

 

अंडर-18 वॉलीबॉल की भारतीय टीम में हरियाणा करनाल के असंध गांव के छोरे शेखर का चयन हुआ हैं, आज यानी 15 अगस्त की देर रात को ईरान तेहरान में आयोजित होने वाली एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का मुकाबला जापान की टीम के साथ होगा। शेखर के चयन से गांव ही नहीं बल्कि जिला व प्रदेश के खिलाडिय़ों में खुशी का माहौल है।

भास्कर इंपैक्ट, करनाल में अब ब्लॉक स्तर ही होगें सम्मानित: देर शाम आई सभी के पास प्रशासन फोन कॉल, 30 स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों किया गया था आमंत्रित

शेखर किसानी परिवार से संबंध

शेखर का संबंध किसानी परिवार से है, परिवार खेती-किसानी पर निर्भर है। परिवार को खेलों बारे में कोई जानकारी नहीं थी। शेखर जब चोरकारसा के स्कूल में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर रहा था तो प्रशिक्षक प्रवीण के नेतृत्व में चांद कौर अकादमी में वॉलीबॉल खेलना शुरू किया है। 17 वर्षीय शेखर की फुर्ती और ऊंचे कद के कारण उनकी वॉलीबॉल में पहचान बनी और बेहतर प्रदर्शन के चलते भारतीय खेल प्राधिकरण कुरुक्षेत्र में शेखर का चयन कर लिया गया। फिलहाल शेखर कक्षा 12वीं का विद्यार्थी है और कुरुक्षेत्र में ही पढ़ाई के साथ-साथ वॉलीबॉल का अभ्यास करते हैं।

अंबाला में छात्र लवली हत्याकांड: पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़े आरोपी; खफा परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम

देश के लिए मेडल जीतने का लक्ष्य

शेखर के मामा अरविंद्र मेहला ने बताया कि शेखर का लक्ष्य देश की सीनियर वॉलीबॉल टीम में खेलकर मेडल जीतने का है। वॉलीबॉल में बेहतर प्रदर्शन के कारण ही उन्हें भारत की अंडर-18 टीम के लिए चयन किया गया है। वहीं, शेखर के अनुसार आज यानी 15 अगस्त को जापान की टीम के साथ उनका मुकाबला होगा और जीत के मकसद से ही टीम मैदान में उतरेगी। कोच राहुल सांगवान के नेतृत्व में चैंपियनशिप के दौरान जीत को चूमकर 28-29 अगस्त को वापसी करेंगे।

 

खबरें और भी हैं…

.झज्जर में निकाली तिरंगा यात्रा: भाजपा अध्यक्ष धनखड़ भी हुए शामिल; बोले- कांग्रेस का कोई नेता आजादी की लड़ाई में शहीद नहीं

.

Advertisement