भांजी की शादी में एक करोड़ का शगुन,VIDEO: रेवाड़ी में भाई ने विधवा बहन के घर लगाया नोटों का ढेर; गिनते-गिनते थक गए लोग

 

सतबीर ने अपनी बहन के घर 1 करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 रुपए कैश देने के साथ ही करोड़ों रुपए के गहने भी भात के रूप में दिए हैं।

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक व्यक्ति ने अपनी भांजी की शादी में हिंदू रीति रिवाज के तहत भरे जाने वाले भात (शगुन) में ऐसी मिसाल पेश की है कि उसकी चर्चा आसपास ही नहीं, बल्कि देशभर में हो रही है। विधवा बहन के घर भाई ने नोटों की गडि्डयों का ढेर लगा दिया। उसने एक करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 रुपए कैश भात में दिए। इतना ही नहीं, करोड़ों रुपए के गहने भी दिए। इस भात में दिए गए कैश का वीडियो खूब चर्चा बटोर रहा है।

 

जीजा की हो चुकी मौत, बहन इकलौती दरअसल, रेवाड़ी के

.पुणे में पलटा इथायलीन ऑक्साइड से भरा टैंकर: गैस रिसाव से आग और धमाके का डर; फायर ब्रिगेड टीम पानी का छिड़काव कर रही

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!