बारिश से बर्बाद बाजरे पर चलाया ट्रैक्टर: नारनौल में कई किसानों की फसल खराब, प्रति एकड़ 15 से 20 हजार मुआवजा देने की मांग

159
Advertisement

 

हरियाणा में महेंद्रगढ़ के सीहमा ब्लॉक के गांवों में भारी बारिश के कारण किसानों की बाजरे की फसल खराब हो गई है। इससे परेशान किसानों ने अपनी फसल पर रविवार को ट्रैक्टर चला दिया। किसानों ने सरकार से खराब फसल का मुआवजा देने की मांग उठाई।

अंबाला सेंट्रल जेल में बंदी ने लगाया फंदा: 2019 से मर्डर केस में था बंद; रस्सी से गला घोंटकर राजमिस्त्री को उतारा था मौत के घाट

लगातार हुई बारिश से सीहमा क्षेत्र के गांव खतरीपुर, जाट गुवाणा, दौगड़ा जाट, सिहमा, दौंगड़ा अहीर, डेरोली अहीर, मूंडियाखेड़ा, खामपुरा, नांगलिया, सागरपुर, दुबलाना, गुवानी, सिलारपुर, कलवाडी, अटाली में किसान द्वारा काटे गए बाजरे के सिट्‌टे खेत में ही गल गए और दोबारा उग आए हैं। फसल की बर्बादी देखकर निराश हुए कई किसानों ने खेतों में गिरे बाजरे के सिट्‌टों पर ट्रैक्टर चला दिया।

वहीं एडवोकेट हेमंत सिहमा, रोहतास नंबरदार, सुरेंद्र पंच, प्रवीण, विजय पाल, बिल्लू पंच, रविंद्र, मुकेश, पवन सेक्ट्री और विश्वजीत ने प्रशासन और हरियाणा सरकार से किसानों को प्रति एकड़ 15 से 20 हजार रुपए मुआवजा देने की मांग की है।

नारनौल में बारिश के कारण खराब हुई बाजरे की फसल पर किसानों ने ट्रैक्टर चलाया।

नारनौल में बारिश के कारण खराब हुई बाजरे की फसल पर किसानों ने ट्रैक्टर चलाया।

बारिश से खराब हुई फसल को दिखाते किसान।

बारिश से खराब हुई फसल को दिखाते किसान।

बारिश के बाद अंकुरित हुआ बाजरे का सिट्टा।

बारिश के बाद अंकुरित हुआ बाजरे का सिट्टा।

 

खबरें और भी हैं…

.
4 चरणों में होंगे पंचायती चुनाव: पहले व दूसरे में पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों तथा तीसरे व चौथे में सरपंच व पंचों के

.

Advertisement