बांके-बिहारी के दर्शन करने जा रहीं दो महिलाओं की मौत: पैदल जा रही थीं; वीकेंड पर 3 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे

21
बांके-बिहारी के दर्शन करने जा रहीं दो महिलाओं की मौत: पैदल जा रही थीं; वीकेंड पर 3 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे
Advertisement

मथुरा39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वीकेंड पर मथुरा में 3 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे। बांके बिहारी मंदिर के पसा की गलियां खचाखच भरी रहीं।

यूपी के मथुरा जिले के वृंदावन में रविवार ( 24 दिसंबर) को बांके बिहारी जी के दर्शन करने जा रहीं 2 बुजुर्ग महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पैदल चलते-चलते अचानक दोनों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पहली मृतक महिला जबलपुर की रहने वाले 62 साल की मंजू मिश्रा

.

.

Advertisement