बहादुरगढ़ में गन पॉइंट पर छीनी बाइक: बुपनिया रोड पर लूटा; 2 लड़के आए और बोले- चाबी दे दे, नहीं तो गोली मार दूंगा

223
Quiz banner
Advertisement

 

 

हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर के गांव गुभाना में 3 बदमाशों ने गन पॉइंट पर एक शख्स से बाइक छीन ली। वारदात के बाद तीनों बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। बादली थाना पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

बंद पड़े स्कूल में युवक की हत्या का मामला: पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा परिजनों को, जल्द कर सकती है पुलिस खुलासा

झज्जर जिले के गांव माजरी में रहने वाला अमन बाइक पर पानी लेने गुभाना में बुपनिया रोड पर गया था। जब वह हैंडपंप से पानी भर रहा था तो दो युवक उसके पास आए। उनमें से एक ने अमन पर पिस्तौल तान दी और कहा कि जल्दी से बाइक की चाबी दे दे, नहीं तो गोली मार दूंगा। इसी बीच दूसरे युवक ने चाबी छीन ली और दोनों लड़के बाइक लेकर निकल गए।

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया भारत में प्रतिबंधित? खिलाड़ी सर्वर, इन-ऐप खरीदारी के साथ समस्याओं की रिपोर्ट करते हैं

थोड़ी ही दूरी पर उनका तीसरा साथी खड़ा था। तीनों बाइक लेकर बुपनिया की तरफ गए। अमन अपने घर गया और पिता को जानकारी दी। इसके बाद दोनों थाना पहुंचे। पुलिस ने वारदात स्थल पर जाकर तफ्तीश की। बादली थाना पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की शिनाख्त करके वारदात को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।

 

खबरें और भी हैं…

.
ट्राई पायलट प्रोग्राम के हिस्से के रूप में वीआई भोपाल स्मार्ट सिटी में 1 जीबीपीएस की 5जी डाउनलोड स्पीड प्रदर्शित करता है

.

Advertisement