बस स्टैंड पर जेब से उड़ाए 50 हजार: जुलाना में रोडवेज में चढ़ते समय दिखाई हाथ की सफाई; वारदात CCTV में कैद

126
Quiz banner
Advertisement

 

 

हरियाणा के जींद के जुलाना में नए बस अड्डा से एक व्यक्ति की जेब से बस में चढ़ते हुए 49 हजार 500 रुपए की नगदी को निकाल लिया गया। जेब से नगदी निकाले जाने की वारदात बस स्टैंड पर लगे सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गई। पीडित व्यक्ति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। जुलाना थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरकारी सीमेंट के 130 कट्टे पकड़े: जगाधरी में मकान के निर्माण में किए जा रहे थे इस्तेमाल, CM फ्लाइंग ने किए बरामद

जींद के गांव देशखेड़ा निवासी गुलाब ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नए बस स्टैंड से बस में सवार होकर रोहतक जा रहा था। बस में चढ़ते ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जेब में रखी 49 हजार 500 रुपए की नगदी चोरी कर ली। गुलाब सिंह ने कुछ ही देरी में जेब को संभाला तो उसकी जेब से नगदी गायब मिली तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.टॉप टेक न्यूज टुडे- 28 जुलाई: भारत में ऐप्पल स्टोर लॉन्च में देरी; 5जी नीलामी में देखें 1.49 लाख करोड़ रुपये और अधिक की बोलियां

.

Advertisement