बधाई दी: जनप्रतिनिधियाें काे शपथ दिला कर दी बधाई, वर्षा खांगवाल ने गांव की आंगनबाड़ी केंद्र के साथ स्कूल का निरीक्षण किया

 

  • माैके पर अध्यापक अनिल कुमार व सहायक सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी स्वर्ण सिंह जंजोटर भी माैजूद रहे

सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक एवं सरस्वती नगर खंड के गांव नगला जागीर की ग्राम संरक्षक वर्षा खांगवाल ने नगला जागीर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पंच-सरपंचाें को शपथ दिलाई।

बधाई दी: जनप्रतिनिधियाें काे शपथ दिला कर दी बधाई, वर्षा खांगवाल ने गांव की आंगनबाड़ी केंद्र के साथ स्कूल का निरीक्षण किया

समारोह में गांव के नव निर्वाचित सरपंच नागपाल नरवाल, पंच पुनीत कुमार, रवि कुमार, कमलजीत सिंह, अल्का सोनी, ऊषा देवी, सतविंद्र कौर, संदीप कौर व अमरनाथ को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उन्हें बधाई दी। वर्षा खांगवाल ने गांव की आंगनबाड़ी केंद्र के साथ स्कूल का निरीक्षण किया।

विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए सुंदर-सुंदर मॉडल

माैके पर अध्यापक अनिल कुमार व सहायक सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी स्वर्ण सिंह जंजोटर भी माैजूद रहे। दूसरी ओर सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की संयुक्त निदेशक व साढौरा खंड के गांव सरावा की ग्राम संरक्षक वंदना शर्मा ने गांव के सरपंच व पंचों को शपथ दिलाई। विभाग की संयुक्त निदेशक एवं साढौरा खंड के गांव सालहेपुर की ग्राम संरक्षक राज पन्नू ने गांव के सरपंच व पंचों को शपथ दिलाई।

 

खबरें और भी हैं…

.हरियाणा में रिश्वत लेते RTI एक्टिविस्ट गिरफ्तार: भिवानी में डिपो संचालक से 20 हजार रिश्वत ली; CM फ्लाइंग ने रंगेहाथ पकड़ा

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!