तारीखः 2 सितंबर, जगहः संभल, हजरतनगर गढ़ी समयः सुबह लगभग 11 बजकर 30 मिनट।
“मैं स्कूल में थी। घर पर मेरी बेटी और शौहर जमाल अब्बास थे। तभी 4 लोग मोहसिन, जामिन, साहिल और दानिश घर में घुस गए। मेरे पति को कमरे से घसीटते हुए बाहर लाए। चिल्लाते हुए बोले ‘मुकदमा वापस लोगे या नहीं?’ पति ने बाहर जाने को कहा, तो एक ने उनका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद जामिन और मोहसिन ने उनकी गर्दन पर चाकू से कई बार वार किए। फिर वहां से भाग गए।”
भाजपा 2024 का लोकसभा चुनाव जेडीएस के साथ चुनाव लड़ेगी: BJP कर्नाटक की 4 सीटें देने पर सहमत हुई
“जमाल को जमीन पर लहूलुहान पड़ा देख बच्ची घबरा गई। वह जोर से चिल्लाते हुए भागी और मेरे पास आई। पूरी घटना के बारे में बताया। जब हम घर पहुंचे, तो देखा पति जमीन पर बेसुध हालत में पड़े हैं। उनके गले से खून बह रहा है। हम आनन-फानन में उनको नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”
ये शब्द संभल की रहने वाली नसीम जहरा के हैं, जिनके पति को 4 दिन पहले बेरहमी से मार डाला गया। नसीम अपनी 2 नाबालिग बच्चियों के साथ सिरसी कस्बे में रहती हैं। पति के हत्यारों को जेल भेजने की लड़ाई लड़ रही हैं।
- दैनिक भास्कर उस स्पॉट पर पहुंचा जहां जमाल को बेरहमी से मारा गया। पुलिस की कार्रवाई देखी। हत्या की हर वजह को समझा। आइए सब कुछ जानते हैं…
ये अब्बास का घर है, जहां पर बदमाशों ने उनकी गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची थी।
शुरुआत छेड़छाड़ की उस घटना से, जो हत्या की वजह बनी
कहानी शुरू होती है 16 जुलाई को नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ की घटना से…। जमाल अब्बास सभासद रह चुके थे। घर में परचून की दुकान चलाते थे। वह पत्नी नसीम जहरा और दो नाबालिग बच्चियों को साथ हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के कस्बा सिरसी के मोहल्ला सराय में रहते थे। उनकी पत्नी शिक्षिका हैं।
बच्चियों को अच्छी शिक्षा मिले, इसलिए एडमिशन पास के एक प्राइवेट स्कूल में कराया था। दोनों साथ में ही स्कूल जाती थीं। बच्चियों के स्कूल आते-जाते मोहल्ले के रहने लड़के वफा अब्बास, अली जामिन, अली मोहसिन और रुस्तम रास्ते में परेशान करते थे। विरोध करने पर मारपीट करते। जमाल ने कई बार समझाया, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।
जमाल ने परेशान होकर 20 जुलाई को आरोपियों की शिकायत हजरतनगर गढ़ी थाने में कर दी। पुलिस ने छेड़खानी और मारपीट की FIR दर्ज कर ली। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया। छेड़छाड़ के आरोप में वफा अब्बास और रुस्तम जेल चले गए। जबकि मारपीट के मामले में अली जामिन और अली मोहसिन को जमानत मिल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिचितों और रिश्तेदारों का थाने पर जमावाड़ा लग गया।
आरोपियों के जेल जाते ही उनके घरवाले बौखला गए
पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए वफा अब्बास को जेल भेज दिया था। जबकि उसके भाई रुस्तम को 28 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इससे उनके घरवाले नाराज चल रहे थे। इसके बाद से उनके परिवार वाले नसीमा के परिवार को धमकी दे रहे थे।
मुकदमा…जेल…धमकी और फिर हत्या
जमानत मिलने के बाद अली जामिन, अली मोहसिन के हौसले बढ़ गए। इसके बाद वे परिवार को मुकदमा वापस लेने की धमकी देने लगे। अब्बास अपने परिवार के साथ जहां भी जाते, आरोपी उन्हें रास्ते में रोककर धमकी देते और दबाव बनाते। मगर, बेटी से हुई छेड़छाड़ का मामला अब्बास वापस लेने को तैयार नहीं हुए।
आरोपियों ने मुकदमा वापस न लेने पर अगस्त महीने में जमाल पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गए। हालांकि उनके सिर में गंभीर चोटें आई। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से मौखिक रूप से की थी। लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
वारदात में शामिल दो आरोपियों मोहसिन और साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो की तलाश की जा रही है।
बेटी से छेड़छाड़ के 44 दिन बाद पिता की हत्या
2 सितंबर को दोपहर 11 बजकर 30 मिनट हो रहा था। जमाल अपनी बेटी के साथ घर में ही थे। तभी 4 लोग चिल्लाते हुए घर में घुस गए। बच्ची डर गई। वह दौड़ते हुए अपने अब्बू के पास जाकर छिप गई। इसी बीच आरोपी जमाल से गाली-गलौज करते हुए उन्हें कमरे से बाहर खींचकर ले गए।
D Gukesh: ‘Used to handling expectations… have high expectations off myself’
आरोपी पहले छेड़छाड़ का मुकदमा वापस लेने की धमकी देते रहे। जमाल ने मुकदमा वापस लेने से मना कर दिया, तो वे आगबबूला हो गए। उन्होंने जमाल का कॉलर पकड़ लिया। फिर धक्का देकर जमीन पर पटक दिया। इसी बीच मोहसिन ने जमाल के गले में चाकू से कई बार वार किया। जमाल तड़पने लगे। पिता को तड़पता देख नाबालिग बच्ची जोर-जोर से रोने लगी। बच्ची का शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों की आवाज सुनकर सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। पिता को बेसुध हालत में देख बच्ची मां को बुलाने के लिए स्कूल भागी।
पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर हुई हत्या
कस्बा सिरसी के मोहल्ला सराय से 100 मीटर दूर पर ही पुलिस चौकी है। बदमाश घर में घुसकर करीब 15 मिनट तक मौजूद रहे, लेकिन पुलिस को सुध नहीं लगी। आसपास के लोगों के एकत्रित होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। तब पुलिस पहुंची। इसके पहले भी जमाल पर हुए हमले की शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। जिसके बाद आरोपियों ने जमाल की गला रेतकर हत्या कर दी।
- यहां पर रुकते हैं अब पुलिस की कार्रवाई पर चलते हैं…
इस हत्याकांड के बारे हमने हजरत नगर गढ़ी के थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा से बात की। उन्होंने बताया कि सिरसी निवासी जमाल की हत्या के मामले में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी 2 आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही बाकी आरोपी भी गिरफ्तार हो जाएंगे।
फिलहाल…
- संभल मर्डर मामले की जांच और आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की 5 टीमें जुटी हैं।
- फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरे मंडल में दबिश दी जा रही है।
- पुलिस ने मामले में 2 आरोपी अली मोहसिन और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है।
- पुलिस परिवार की सुरक्षा में लगी है।
इनपुट-शनि गुप्ता
.