एस• के• मित्तल
सफीदों, फैडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में उपमंडल के गांव मुआना स्थित एमपीएस स्कूल में ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बतौर अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश जांगड़ा, फैडरेशन के जिला अध्यक्ष सतपाल जागलान, फैडरेशन के हलका प्रधान हवा सिंह खैंची, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष एवं स्कूल संचालक अमरपाल सिंह राणा, समाजसेवी शिवचरण गर्ग, फैडरेशन के उचाना पूर्व अध्यक्ष राजेश चहल, फैडरेशन के सफीदों पूर्व अध्यक्ष अरूण खर्ब, शिक्षाविद् रोहताश चहल व शिक्षाविद् गुलाब सिंह किरोड़ीवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रबंधक अजय राणा ने की।
सफीदों, फैडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में उपमंडल के गांव मुआना स्थित एमपीएस स्कूल में ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बतौर अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश जांगड़ा, फैडरेशन के जिला अध्यक्ष सतपाल जागलान, फैडरेशन के हलका प्रधान हवा सिंह खैंची, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष एवं स्कूल संचालक अमरपाल सिंह राणा, समाजसेवी शिवचरण गर्ग, फैडरेशन के उचाना पूर्व अध्यक्ष राजेश चहल, फैडरेशन के सफीदों पूर्व अध्यक्ष अरूण खर्ब, शिक्षाविद् रोहताश चहल व शिक्षाविद् गुलाब सिंह किरोड़ीवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रबंधक अजय राणा ने की।
अतिथियों ने मां सरस्वती प्रतीमा के सम्मुख्ख दीप प्रज्ज्वलित करके व खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, रस्सा-कस्सी में अपने जौहर दिखाए। प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि खेलों से मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। हर विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर रवि थनई, जयदेव रेडू, अरुण खर्ब, जसबीर सैनी व शियाराम शर्मा मौजूद थे।