फर्नीचर एसोसिएशन द्वारा रोहतक रोड पर लगाया गया विशाल भंडारा

105
Advertisement

 

एस• के• मित्तल
जीन्द, फर्नीचर एसोसिएशन जीन्द द्वारा रोहतक रोड पर फर्नीचर मार्किट में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का शुभारंभ फर्नीचर एसोसिएशन के संरक्षक राजकुमार गोयल व प्रधान संजय गर्ग ने किया। इस अवसर पर राकेश सिंघल, विपिन गुप्ता, आशु सिंगला, जितेन्द्र गोयल, सुदरी गर्ग, जसवंत लाठर, मनीष सिंगला, विनोद गर्ग, विजेन्द्र गोयल, विजय सैनी, अमीत जैन, रामधन जैन, पवन गर्ग, रोहित बंसल, अनिल कुंडू, चेतन गर्ग, गौरव सिंगला इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

CES 2023: सैमसंग ने डुअल UHD रेजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ नेक्स्ट-जेन ओडिसी मॉनिटर का खुलासा किया

इस अवसर पर संरक्षक राजकुमार गोयल ने बताया कि संस्था हर साल नए वर्ष की खुशी में भंडारे का आयोजन करती है इसी कड़ी में आज इस भंडारे का आयोजन किया गया। सैकडो लोगो ने इस भंडारे का प्रसाद चखा। इस अवसर पर प्रधान संजय गर्ग ने कहा कि हमे व्यक्तिगत कार्यो के अलावा समय समय पर इस प्रकार के धार्मिक कार्य करते रहना चाहिए। धर्म के कार्य करने से जहां समाज का भला होता है वही खुद भी मन को शांति मिलती है।

 

टाटा ओपन पुणे एटीपी 250: नागल, मानस धामने के पास पल, लेकिन ओपनिंग डे पर नतमस्तक

Advertisement