हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया के टोहाना रोड पर बदमाशों ने एक दुकान पर फायर कर दहशत फैला दी। तीन अज्ञात युवकों ने गोलीबारी की और दुकान पर मौजूद एक शख्स से 20 लाख रुपए की डिमांड की। इसके बाद आरोपी युवक फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए दुकान के मालिक चंद्रसेन।
जानकारी के अनुसार शाम 7 बजे तीन अज्ञात शख्स को लेकर टोहाना रोड पर टीएस इलेक्ट्रॉनिक शॉप के बाहर आए। दुकान पर बैठे वार्ड नंबर 2 निवासी चंद्रसेन से कहा कि मैं सुच्चा बदमाश हूं ,20 लाख रुपए दो, नहीं तो सारे परिवार को मार देंगे। जिसके बाद आरोपी शख्स ने 3 गोलियां चलाई। जिनमें से 2 गोली शीशे पर लगी और एक गोली दुकान के बोर्ड पर जा लगी।
40 लाख ठगने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार: कुरुक्षेत्र में कनाडा भेजने के नाम पर की ठगी; 11 लाख रुपए बरामद
मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन करते हुए।
इसके बाद वहां पर मौके पर हड़कंप मच गया। इसके बाद युवक वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। रतिया थाना के सब इंस्पेक्टर राजबीर ने कहा की हमें सूचना प्राप्त हुई थी की टोहाना रोड पर एक दुकान पर फायरिंग कर दुकानदार से रंगदारी मांगी गई है।सूचना पाकर हम मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज देखे गए है और जल्द ही आरोपियों को क़ाबू कर लिया जाएगा। शहर के विभिन्न इलाको में नाकाबंदी कर दी गई है।