आरोपियों के बारे में जानकारी देते मोहाली एसएसपी संदीप गर्ग।
पंजाब की मोहाली पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस चौहान और काला राणा गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से .32 बोर की 2 पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। आरोपी कनाडा में बैठे प्रिंस और काला के कहने पर फिरौती मांगने का काम करते थे। फिरौती न देने पर आरोपियों ने चंडीगढ़ के व्यापारी रोहित गुप्ता को गोली मारकर घायल कर दिया था।
करनाल में आज से राहगीरी का दोबारा आगाज: CM मनोहर लाल होंगे मुख्यातिथि; घंटाघर चौक से होगी शुरू, कई तरह के होंगे इवेंट
मोहाली के एसएसपी संदीप गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहित गुप्ता उर्फ सोनू निवासी धनास, चंडीगढ़ को 8 जून को गांव झामपुर स्थित उसकी दुकान पर अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। पुलिस ने इस संबंध में बलौंगी थाने में IPC की धारा 307, 38, 452 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया था।
खुलासे के लिए गठित की दो टीमें
मामले की गंभीरता से देखते हुए दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। एक टीम एसपी इन्वेस्टिगेशन अमनदीप सिंह बराड़ के नेतृत्व में बनाई गई, जिसमें डीएसपी गुरशेर सिंह और इंस्पेक्टर शिव कुमार प्रभारी CIA स्टाफ मोहाली शामिल थे। दूसरी टीम एसपी ग्रामीण मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में गठित की गई, जिसमें डीएसपी खरड़ रूपिंदरदीप कौर सोही और मुख्य अधिकारी थाना बलौंगी शामिल थे।
36 बिरादरी ने किया महिला हॉकी जुनियर की कप्तान प्रीति पांचाल का अभिनंदन किसी ने पहनाई नोटों की माला तो किसी ने गिफ्ट किया देशी घी व ड्राई फ्रुट
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
जांच के बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मनवीर सिंह उर्फ मनवीर राणा निवासी गवर्नमेंट कॉलेज बारबाला, जिला पंचकूला, दीपक कुमार उर्फ दीपू निवासी रविदास मंदिर, गांव मोनी, जिला पंचकूला, प्रवीण कुमार, निवासी गांव घरावां, जिला करनाल, मनीस सैनी उर्फ मनी निवासी तालाब शिव मंदिर, बीडीओ ऑफिस बारबाला, पंचकूला, निखिल कुमार निवासी आदर्श नगर नजदीक शिव मंदिर नवा गारो जिला मोहाली, रोहित कुमार उर्फ पीन निवासी सेक्टर-38 वेस्ट चंडीगढ़ और दीक्षार उर्फ दिसू निवासी गांव प्यारेवाला, जिला पंचकूला हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
प्रिंस, काला और दिलाबर को भी बनाया आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कनाडा में रहने वाले प्रिंस चौहान और संदीप उर्फ काला तथा दिलबर निवासी तेरे वाली, थाना नारायणगढ़ को भी नामजद किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
खबरें और भी हैं…
.
Follow us on Google News:-
.
Post Views: 13
प्रिंस चौहान-काला राणा गैंग के 7 मेंबर गिरफ्तार: चंडीगढ़ में फिरौती न देने पर व्यापारी को गोली मारकर किया था घायल
आरोपियों के बारे में जानकारी देते मोहाली एसएसपी संदीप गर्ग।
पंजाब की मोहाली पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस चौहान और काला राणा गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से .32 बोर की 2 पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। आरोपी कनाडा में बैठे प्रिंस और काला के कहने पर फिरौती मांगने का काम करते थे। फिरौती न देने पर आरोपियों ने चंडीगढ़ के व्यापारी रोहित गुप्ता को गोली मारकर घायल कर दिया था।
करनाल में आज से राहगीरी का दोबारा आगाज: CM मनोहर लाल होंगे मुख्यातिथि; घंटाघर चौक से होगी शुरू, कई तरह के होंगे इवेंट
मोहाली के एसएसपी संदीप गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहित गुप्ता उर्फ सोनू निवासी धनास, चंडीगढ़ को 8 जून को गांव झामपुर स्थित उसकी दुकान पर अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। पुलिस ने इस संबंध में बलौंगी थाने में IPC की धारा 307, 38, 452 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया था।
खुलासे के लिए गठित की दो टीमें
मामले की गंभीरता से देखते हुए दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। एक टीम एसपी इन्वेस्टिगेशन अमनदीप सिंह बराड़ के नेतृत्व में बनाई गई, जिसमें डीएसपी गुरशेर सिंह और इंस्पेक्टर शिव कुमार प्रभारी CIA स्टाफ मोहाली शामिल थे। दूसरी टीम एसपी ग्रामीण मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में गठित की गई, जिसमें डीएसपी खरड़ रूपिंदरदीप कौर सोही और मुख्य अधिकारी थाना बलौंगी शामिल थे।
36 बिरादरी ने किया महिला हॉकी जुनियर की कप्तान प्रीति पांचाल का अभिनंदन किसी ने पहनाई नोटों की माला तो किसी ने गिफ्ट किया देशी घी व ड्राई फ्रुट
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
जांच के बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मनवीर सिंह उर्फ मनवीर राणा निवासी गवर्नमेंट कॉलेज बारबाला, जिला पंचकूला, दीपक कुमार उर्फ दीपू निवासी रविदास मंदिर, गांव मोनी, जिला पंचकूला, प्रवीण कुमार, निवासी गांव घरावां, जिला करनाल, मनीस सैनी उर्फ मनी निवासी तालाब शिव मंदिर, बीडीओ ऑफिस बारबाला, पंचकूला, निखिल कुमार निवासी आदर्श नगर नजदीक शिव मंदिर नवा गारो जिला मोहाली, रोहित कुमार उर्फ पीन निवासी सेक्टर-38 वेस्ट चंडीगढ़ और दीक्षार उर्फ दिसू निवासी गांव प्यारेवाला, जिला पंचकूला हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
प्रिंस, काला और दिलाबर को भी बनाया आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कनाडा में रहने वाले प्रिंस चौहान और संदीप उर्फ काला तथा दिलबर निवासी तेरे वाली, थाना नारायणगढ़ को भी नामजद किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
.
.