प्रशासन से की चर्च के लिए जगह अलॉट करने की मांग

105
Advertisement
एस• के• मित्तल     
सफीदों,         उपमंडल के गांव सिंघाना में यीशु को मानने वालों ने नववर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर आरपीआई (अंबेडकर) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील गहलावत व विशिष्टातिथि के रूप में सतीश चोपड़ा ने शिरकत की। कार्यक्रम का संयोजन पास्टर कृष्ण भाटिया ने किया। कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक डांस प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया।
वहीं बच्चों को गिफ्ट वितरित किए गए व लोगों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। अपने संबोधन में सुनील गहलावत ने कहा कि सफीदों क्षेत्र में यीशु को मानने वाले की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। जैसे मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा के लिए शासन-प्रशासन द्वारा जगह उपलब्ध करवाई जाती है वैसे ही चर्च के लिए भी सफीदों में जगह उपलब्ध कराई जाए। इस मौके पर राजेश पौड़ीया, विनोद भाटिया, हरपाल रंगा, पास्टर विक्रम, पास्टर पवन, पिंकी भाटिया, निर्मला भाटिय़ा व विजय सुब्रमण्यम विशेष रूप से मौजूद थे।
Advertisement