पानीपत में राजमिस्त्री का शव मिलने का मामला: पड़ोसी किरायेदार हत्या कर शव को कमरे में कर गया था बंद; CCTV से हुआ खुलासा

84
Quiz banner
Advertisement

हरियाणा के पानीपत शहर के बलजीत नगर में किराये के कमरे में बंद मिले राजमिस्त्री के शव के मामले में अब खुलासा हुआ है। करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद पुलिस के हाथ उसके कमरे के पास एक फैक्टरी से CCTV फुटेज हाथ लगी है।

हिसार में युवक का अपहरण कर 6 लाख फिरौती वसूली: ठेकेदार के पूर्व पार्टनर ने 2 साथियों संग की वारदात; 8 घंटे बाद छूटा

जिसमें मृतक के साथ वाले कमरे में किराये पर रहने वाला उसके कमरे में बार-बार आता जाता दिखाई दे रहा है। उसके कमरे का लॉक लगाकर अगली सुबह अपना कमरा खाली कर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस मामले में मृतक के रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

कमरे के बाहर टूटा पड़ा ताला।

कमरे के बाहर टूटा पड़ा ताला।

मृतक ने रिश्तेदार को बताया था आरोपी उससे झगड़ता है

चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में किरणपाल ने बताया कि वह गांव कवाल जिला मुज्जफरनगर यूपी का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत धूपसिंह नगर में किराये के मकान में रहता है। मेरी पत्नी का मामा वीरपाल उर्फ वीरपाली मूल निवासी गांव सोहना जिला मेरठ यूपी था।

जोकि करीब दो साल से बलजीत नगर गली नंबर 6 में किराये के कमरे में रहता था। वह राजमिस्त्री था। 11 अक्टूबर की शाम 4 बजे वह वीरपाल के कमरे पर गया था। वहां वीरपाल के साथ वाले कमरे में रहने वाला अनुज पुत्र तेजपाल निवासी गांव बरवाला जिला मुज्जफरनगर यूपी भी उनके पास आ गया।

अंबाला से कक्षा 9वीं का छात्र लापता: घर से स्कूल के लिए निकला, इंदिरा पार्क के पास पड़ा मिला साइकिल

वह कुछ देर उनके पास बैठकर वहां से चला गया। अनुज के जाने के बाद वीरपाल ने किरणपाल को बताया था कि अनुज अच्छा लड़का नहीं है, वह अक्सर उसके साथ छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता रहता है। बातचीत के बाद रात 8 बजे वह वीरपाल के कमरे से चला गया था।

मौके पर मृतक के रिश्तेदार शिकायतकर्ता किरणपाल से पूछताछ करती पुलिस।

मौके पर मृतक के रिश्तेदार शिकायतकर्ता किरणपाल से पूछताछ करती पुलिस।

वारदात की अगली सुबह आरोपी कर गया कमरा खाली

12 अक्टूबर की दोपहर 1 बजे वह फिर से वीरपाल के कमरे पर गया, जहां उसके कमरे पर ताला लगा हुआ था। उसने वीरपाल को कॉल भी की, मगर उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया। साथ वाले अनुज के कमरे पर भी ताला लगा हुआ था।

मकान मालकिन चाहती से वीरपाल के बारे पूछा तो उसने भी कुछ न पता होने की बात कही। साथ ही बताया कि अनुज सुबह ही कमरा खाली करके चला गया है। 13 अक्टूबर को वह फिर से वीरपाल के कमरे पर गया, तब भी उसके कमरे पर ताला लगा हुआ था।

Google ‘मेरा विज्ञापन केंद्र’ शुरू कर रहा है, जो आपको आपके द्वारा देखे जाने वाले विज्ञापनों पर अधिक नियंत्रण देगा

14 अक्टूबर को मकान मालकिन ने सूचना भिजवाकर उसे अपने मकान पर बुलाया। रात 10 बजे वह मकान मालकिन के घर पहुंचा। उसने बताया कि वीरपाल के कमरे से दुर्गंध आ रही है। इसके बाद वीरपाल के कमरे का ताला तोड़ा गया, तो देखा कि वह अंदर मृत पड़ा हुआ है।

उस समय उसे किसी पर शक न होने के चलते उसने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी थी। शव का खानपुर मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों की बोर्ड टीम द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया था।

मौके पर शव की जांच करती पुलिस।

मौके पर शव की जांच करती पुलिस।

शक के आधार पर शुरू की जांच

किरणपाल ने बताया कि कुछ दिन बाद उसे शक हुआ कि वीरपाल के कमरे का बाहर से ताला लगा हुआ था और वह अंदर मृत पड़ा था। कही उसके साथ किसी प्रकार की अनहोनी न हुई हो। शक के आधार पर उसने तौर पर इसकी जांच की।

जिस दौरान वीरपाल के कमरे के नजदीक ही एक फैक्टरी के बाहर लगे CCTV कैमरे को चेक किया। जिसमें 11-12 अक्टूबर की रात को वीरपाल के कमरे के साथ लगते कमरे में रहने वाला अनुज बार-बार वीरपाल के कमरे में आता-जाता दिखाई दे रहा था।

वहीं, मकान मालकिन चाहती ने भी यह बताया था कि 12 अक्टूबर को अनुज अचानक कमरा खाली कर गया था। वहीं, वीरपाल ने भी किरणपाल को कुछ ही दिन पहले ही बताया था कि अनुज उसके साथ झगडा करता है। इससे उसका शक यकीन में बदल गया कि वीरपाल की हत्या अनुज ने ही की है।

 

खबरें और भी हैं…

.
महम में महिला से तंग युवक ने खाया जहर: मौत के बाद बिफरे परिजन, रोड जाम करके पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन

.

Advertisement