हरियाणा के पानीपत जिले के गांव बापौली के एक मकान में चोरी हो गई। चोरों ने 50 हजार की नकदी समेत चांदी के आभूषण चुरा लिए। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पीड़ित नाई अपनी दुकान से घर गया। जहां उसे सारा सामान बिखरा हुआ मिला। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर IPC की धारा 457 व 380 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
दोनों भाई करते है कि करते हैं अपनी दुकान पर काम
बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत नफीस खान ने बताया कि वह दुर्गा कॉलोनी बापौली का रहने वाला है। 9 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे उसके घर में चोरी हो गई। उसकी नाई की दुकान है। दोनों भाई दुकान पर ही काम करते हैं। जब वे अपना काम खत्म करके घर गए तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टुटा है।
कमरे के भीतर सारा सामान बिखरा हुआ था। कमरे में रखी लोहे की अलमारी से करीब 6.2 ग्राम वजनी सोने की अंगूठी, 2 चांदी की पायजेब, 1 चुटकी पैरो की चुटकी चाँदी की, 2 चांदी की अंगूठियों के अलावा अलमारी में रखी 50 हजार की नकदी चोरी हो गई है। वे घर 9:30 बजे पहुंचे तो पता लगा। उसका यह भी कहना है कि 8 बजे से कुछ ही देर पहले वह घर गया था, उस दौरान किसी काम से घर का सामान बिल्कुल ठीक था।
.पानीपत के मकान में चोरी: 50 हजार कैश समेत चुराए चांदी के आभूषण; दुकान से घर लौटे तो बिखरा मिला सामान