हरियाणा के पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर गांव के समीप एक 26 वर्षीय बीएएमएस डॉक्टर का अपहरण कर हत्या कर दी गई। कार सवार युवकों ने डॉक्टर का गांव कुसलीपुर के समीप से अपहरण किया था। गांव श्रीनगर के समीप शव को डालकर दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया गया। कैंप थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की छानबीन जारी है। अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
डीएसपी यशपाल खटाना के अनुसार गांव फुलवाड़ी निवासी ओमवीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका भतीजा अभिषेक बीएमएस डॉक्टर था तथा वह शरीर के आर्टिफिशियल अंग बनाने का कार्य करता था। सोमवार देर शाम वह बाइक पर अपने काम से लौट रहा था। गांव कुसलीपुर के समीप कार सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया तथा बाइक को वहीं छोड़ दिया।
युवकों ने कार में उसकी हत्या कर दी और श्रीनगर स्थित एक कॉलेज के समीप कार को क्षतिग्रस्त कर मामले को सड़क दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया गया। कैंप थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार के अनुसार परिजनों की शिकायत पर गांव पिंगौड़ निवासी हीरा भाटी सहित अन्य के खिलाफ अपहरण व हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपी फरार है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।






