पलवल में विवाहिता का अपहरण: सिलाई सीखने गई थी महिला; एक व्यक्ति पर बंधक बना कर रखने का केस दर्ज

46
App Install Banner
Advertisement

हरियाणा के पलवल में घर से सिलाई सीखने गई विवाहिता का अपहरण कर लिया। विवाहिता की मां ने नामजद आरोपी पर बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया है। शहर थाना पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस ने विवाहिता का सुराग नहीं लगा पाई है।

बिजली किल्लत को लेकर बिजली घर पहुंचे किसानों ने की नारेबाजी

शहर थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। उसकी तीन बेटी व एक बेटा है। एक बेटी की शादी करीब ढाई साल पहले की थी, जिसकी सवा साल की बेटी है। 15 दिन पहले उसकी पति ससुराल से उससे मिलने आ थी। उसने बेटी का दाखिला सिलाई सेंटर में करा दिया।

22 जून को वह सिलाई सीखने के लिए घर से गई, जहां से रोहित ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपी ने उसकी बेटी को कहीं बंधकर बनाकर रखा है। काफी तलाश करने पर भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला की तलाश की जा रही है। जल्द ही महिला को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गुरुग्राम में पत्नी ने कटवाया पति का गला: महिला टीचर के युवक से अवैध संबंध; 22 साल पहले शादी, 3 बच्चों की मां है

.

.

Advertisement