पंचायती चुनावों की तैयारियों में जुटा प्रशासन रविवार को प्रशासन ने तैयार करवाई चुनावी किट

 

 

एस• के• मित्तल      

सफीदों, पंचायती राज चुनावों को लेकर सफीदों प्रशासन जुटा हुआ है। रविवार को प्रशासन ने ख्चख्ुनावों को लेकर नगर के जींद रोड स्थित राजकीय पीजी कालेज में चुनावी किट तैयार करवाई। सफीदों के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी सत्यवान मान ने पीजी कालेज का दौरा किया तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

दिल्ली से रोहतक चलने वाली 2 ट्रेनों का विस्तार: जींद के लोगों को दिवाली का तोहफा, सांसद अरविंद शर्मा ने दिखाई हरी झंडी

इस मौके पर बीडीपीओ शक्ति सिंह विशेष रूप से मौजूद थे। एसडीएम सत्यवान मान ने अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वे चुनावी ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें। चुनाव के लिए तैयार की गई किट में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। हर प्रकार का दस्तावेज किट में होना चाहिए ताकि चुनाव के दौरान कर्मचारियों को कोई परेशानी ना आए।

उन्होंने बताया पंचायती राज चुनावों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है तथा हर लिहाज से तैयारियां मुक्कमल हैं। उन्होंने मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे मतदान अवश्य करें क्योंकि मतदान करना उनका मौलिक अधिकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!