दिल्ली से रोहतक चलने वाली 2 ट्रेनों का विस्तार: जींद के लोगों को दिवाली का तोहफा, सांसद अरविंद शर्मा ने दिखाई हरी झंडी

 

रोहतक रेलवे स्टेशन से मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए सांसद डा. अरविंद शर्मा

रेल यात्रियों को दीपावली पर 2 ट्रेनों का तोहफा मिला है। दिल्ली व रोहतक के बीच चलने वाली 2 मेमू ट्रेनों का अब जींद तक विस्तार कर दिया गया है। जिससे जींद के यात्रियों को दिल्ली व रोहतक का सफर तय करने में फायदा होगा। मेमू ट्रेन को सांसद डा. अरविंद शर्मा ने रविवार को रोहतक स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना: 14 नवंबर तक 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राएं सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना के लिए कर सकेंगी आवेदन

रेल यात्रियों की यह पुरानी मांग थी, जिसे रेल मंत्रालय ने स्वीकार किया और ट्रेन के विस्तार की मंजूरी दी। यह ये दोनों ट्रेनें दिल्ली व जींद के बीच प्रतिदिन चलेंगी। जिसका यात्रियों को फायदा होगा। जींद से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को इन ट्रेनों का सबसे अधिक लाभ मिलेगा। वहीं, जींद व रोहतक के बीच का सफर भी आसान होगा।

रोहतक रेलवे स्टेशन से मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए सांसद डा. अरविंद शर्मा

रोहतक रेलवे स्टेशन से मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए सांसद डा. अरविंद शर्मा

यह रहेगा टाइम
गाड़ी संख्या 04453/54 ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर चलेगी। जो रोहतक स्टेशन पर 11 बजकर 31 मिनट पर पहुंचेगी और 11 बजकर 33 मिनट पर जींद के लिए प्रस्थान करेगी। जो दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर जींद पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन जींद से सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर चलेगी। जो रोहतक स्टेशन पर 7 बजकर 3 बजे आएगी और 7 बजकर 5 मिनट पर नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।

अगर आपके पास ये एंड्रॉइड या आईओएस फोन हैं तो व्हाट्सएप जल्द ही काम करना बंद कर देगा: पूरी सूची

रोहतक रेलवे स्टेशन से मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए सांसद डा. अरविंद शर्मा

रोहतक रेलवे स्टेशन से मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए सांसद डा. अरविंद शर्मा

गाड़ी संख्या 04456/57 ट्रेन जींद से दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर चलेगी। जो रोहतक स्टेशन पर 4 बजकर 3 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं 4 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली जंक्शन के लिए रवाना होगी। ट्रेन शाम 6 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 6 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली जंक्शन से चलेगी। जो रोहतक स्टेशन पर रात 8 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी और 8 बजकर 37 मिनट पर जींद के लिए रवाना होगी। ट्रेन रात 9 बजकर 50 पर जींद स्टेशन पर पहुंचेगी।

कई बार मिले थे रेल मंत्री से
सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि दैनिक रेल यात्रियों की यह काफी दिनों से मांग थी। उन्होंने ट्रेन के विस्तार को लेकर कई बार रेल मंत्री से मुलाकात की। यात्रियों को रेल मंत्रालय द्वारा दीपावली पर यह बड़ी सौगात दी है। सांसद ने कहा कि रोहतक, झज्जर व कोसली की रेल मंत्रालय से जुड़ी सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करता है।

 

खबरें और भी हैं…

.

हेरिटेज फर्नीचर चोरी मामला: पुलिस ने कहा-रिकवरी शिकायतकर्ता के सामने हुई; वह बोला नहीं; तभी सब छूटे
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!